27 फ़र॰ 2020

'मंटुआ के नानी' का शूटिंग हमारे गांव खीरी में

'मंटुआ के नानी' का शूटिंग हमारे गांव खीरी में

'मंटुआ के नानी' फिल्म का शूटिंग हमारे गांव खीरी में

प्रयागराज भोजपुरी की मानी जानी फिल्म मंटुआ की नानी की शूटिंग अब हमारे गांव खीरी में स्थित ढेरहन गांव में चल रही है यह शूटिंग 25 फरवरी से 20 मार्च 2020 तक चलेगी।इसमें सभी 80 स्टाफ को का बैच काम कर रही है जिसमें 70 पुरुष तथा 10 महिलाएं कार्यरत हैं मैं आपको बता दूं कि या खेसारी लाल का फिल्म सबसे कॉमेडियन होने वाला है। या फिल्म 2020 के अंत तक आ जाएगी।

मंटुआ के नानी का शूटिंग हमारे गांव खीरी में


मंटुआ के नानी 

इस फिल्म के प्रोड्यूसर संजय पटियाला हीरो खेसारी लाल वह कॉमेडियन हीरो मनोज टाइगर जी हैं इसमें अभिनेत्री कृति वर्मा व किरण यादव हैं। फिल्म की शूटिंग देखने के लिए गांव के लोग बहुत ही उत्सुक हैं और सभी लोग फिल्म की शूटिंग देखने के लिए बारी बारी से वहां पर भीड़ लगा रहे हैं। कार्यकारिणी निर्माता डीके कुशवाहा जी ने कहा है कि फिल्म की शूटिंग देख कर आज कल के नव युवक बच्चों में एक प्रेरणा आएगी और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जाने का एक नया अवसर प्राप्त होगा आखिर में ढेरहन में इस फिल्म की शूटिंग क्यों चल रही है इसे ले इसे लेकर कोई भी जानकारी नहीं है और ना तो कोई फिल्म वाला इसे बता रहा है