20 दिस॰ 2021
28 अप्रैल 2021
COVID-19 Effect: बगैर परीक्षा के होगा UP के राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश, कम्युनिटी कॉलेज के तहत पढ़ाई
आप पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करना चाहते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक आपको प्रवेश का मौका देगा। यही नहीं दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी नहीं देनी होगी। पहले बंद हो चुका कोर्स एक बार फिर शुरू होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर कम्युनिटी कॉलेज के तहत यह कोर्स शुरू किया गया था। परीक्षण के लिए सबसे पहले इसका संचालन प्रदेश में फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से इस पर रोक लगा दी गई थी। एक बार फिर इसे शुरू किया जाएगा। ऐसे होगा प्रवेश हाईस्कूल पास अभ्यर्थी संस्थान से आवेदन प्राप्त करेगा और उसे भरकर जमा करेगा। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार होगी। अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। सीटों की संख्या के आधार पर प्रवेश होंगे। अखिल भारतीय शिक्षा परिषद ने ऑटोमोबाइल के चार ट्रेडों इंजन टेस्टिंग, ऑटो इलेक्ट्रानिक्स- इलेक्ट्रिकल व वेहिकल टेस्टिंग को मान्यता दी है। एक ट्रेड में 100 सीटों का निर्धारण किया गया है। पूरे प्रदेश के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। पढ़ाई कम प्रेक्टिकल ज्यादा निजी सरकारी सहभागिता से संचालित होने वाले कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई से अधिक प्रेक्टिकल को तरजीह दी जाएगी। इसके पीछ मंशा यह है कि यदि छात्र को किसी भी वजह से बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़े तो उनके पास तकनीकी योग्यता हो जिससे वह अपना रोजगार कर सकें। प्रेक्टिकल के लिए एक निजी वेहिकल कंपनी से करार किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्राविधिक शिक्षा के पास प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमति मिलते ही प्रवेश की गाइड लाइन बना ली जाएगी
Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े
Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े
कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।
UP Board Exam: यूपी बोर्ड सचिव बोले- मूल्यांकन में नरमी बरतें, पूरी कॉपी को जरूर पढ़ें शिक्षक
यूपी बोर्ड के सचिव का ऑनलाइन संवाद।
यूपी बोर्ड के सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रधानाचार्यों विषय-विशेषज्ञों और डीआइओएस से संवाद में मूल्यांकन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के हित में अभी से निर्णय लेने की बात कही है ।
कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।
पूरी कॉपी जरूर पढ़ें
यूपी बोर्ड सचिव के साथ मूल्यांकन को लेकर हुए ऑनलाइन संवाद में शामिल हुए चाचा नेहरू इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ.अनवेश सिंह ने बताया कि इस सत्र में मूल्यांकन के दौरान यह भी जानकारी दी गई, कि परीक्षार्थी की पूरी कॉपी को पढ़ना है। ऐसा न हो, कि पहले पेज पर ही भद्दा लेखन देखकर उसे शून्य अंक दे दिए जाएं। उन्होंने कहा, कि इस सत्र के मूल्यांकन में परीक्षकों को बहुत अधिक सावधानी के साथ कॉपियां जांचनी होंगी और परीक्षार्थी के प्रति नरम व्यवहार रखते हुए मूल्यांकन कार्य करना होगा।
Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
Indian Railway Recruitment 2021:
भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी करने का गोल्डन चांस है. इसके (Indian Railway Recruitment 2021) लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों (East Central Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Railway के WCR की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 अप्रैल तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Also Read - Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Railway Recruitment 2021) देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा. Also Read - SBI Clerk Recruitment 2021: SBI में इन 5327 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, इस Direct Link से जल्द करें अप्लाई
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही पे लेवल 1 और पे लेवल 2 में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और यह परीक्षा 85 अंकों का होगा साथ ही 15 अंकों का मार्क्स उम्मीदवारों के सेवा अनुभव के आधार पर दिया जाएगा.
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे लेवल 3 (ग्रेड पेज – 2000) के आधार पर भुगतान किया जाएगा.
24 अप्रैल 2020
CoronaVirusUpdate: प्रयागराज में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, बृहस्पतिवार को भेजी गई थी जांच
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनमें से शंकरगढ़ के 2 पॉजिटिव व्यक्ति अपने पिता की मृत्यु हो जाने के कारण दिनांक 19 अप्रैल को मुंबई से यात्रा प्रारंभ कर प्रयागराज आए थे।
शिवकुटी निवासी पॉजिटिव व्यक्ति का टेस्ट इसलिए करवाया गया था क्योंकि बनारस में पॉजिटिव मिले एक व्यक्ति के साथ इन्होंने गत माह में एक ही बोगी में ट्रेन में सफर किया था और इसकी लिखित सूचना SSP Varanasi द्वारा पत्राचार के माध्यम से जैसे ही प्राप्त हुई ते इनका तत्काल कोरोना टेस्ट करवाया गया।
शंकरगढ़ के दोनों ही व्यक्ति मुम्बई से निर्गत e pass के माध्यम से यात्रा कर प्रयागराज आए थे।
27 फ़र॰ 2020
'मंटुआ के नानी' का शूटिंग हमारे गांव खीरी में
'मंटुआ के नानी' फिल्म का शूटिंग हमारे गांव खीरी में
मंटुआ के नानी
9 नव॰ 2019
राम मंदिर पर ऐतिहासिक फैसला ।। Ayodhya dispute Live Updates: Ayodhya land disputed to Ram Lala, Muslim side land in Ayodhya in second place: Supreme Court ।।
Ayodhya dispute Live Updates: Ayodhya land disputed to Ram Lala, Muslim side land in Ayodhya in second place: Supreme Court
The Supreme Court has given a historic verdict in the country's oldest case on 09 November 2019. The court has given the right to disputed land to the Ram Janmabhoomi Nyas in this decision. The Supreme Court has ordered land to be given to the Muslim side ie Sunni Waqf Board in Ayodhya itself.
The Supreme Court has said in its decision that the Ram Janmabhoomi Nyas have the right to the disputed land. The court also said that five acres of land in Ayodhya will be given to the Muslim side somewhere else. The Supreme Court in its decision has asked the central government to set up a trust for the temple within three months. This trust will build the Ram temple.
Supreme Court Chief Justice Ranjan Gogoi started reading the verdict on Ayodhya dispute on 09 November 2019 at 10:30 am. The Supreme Court has said in its decision that the Muslim side should be given alternative land. That is, the Supreme Court has ordered land to be given to Muslims elsewhere. The Supreme Court said in the judgment that the Muslim side has failed to prove the claim on the land.
The Supreme Court, in its decision based on the ASI report, said that there is no concrete information about breaking the temple and building a mosque. Chief Justice Ranjan Gogoi said in the judgment that the statues were kept in the year 1949. The Supreme Court said in the judgment that the ownership of land cannot be given on the basis of faith. The Supreme Court also said clearly that the decision will be given on the basis of law.
The Chief Justice has first dismissed the petition of the Shia Waqf Board. After this, the Chief Justice has also rejected the claim of Nirmohi Akhara. This decision is being heard by a five-judge bench headed by Chief Justice Ranjan Gogoi. The Supreme Court has also said on the basis of ASI report that Babri Masjid was not built on vacant land.
The Supreme Court is giving a verdict on Ayodhya Case Verdict on 09 November 2019. On 16 October 2019, a five-judge bench reserved the verdict on the Ram Janmabhoomi-Babri Masjid land dispute.
A five-member constitution bench of Chief Justice Ranjan Gogoi, Justice SA Bobde, Justice Dhananjay Y Chandrachud, Justice Ashok Bhushan and Justice S Abdul Nazir ruled.
The Chief Justice had a meeting with the Chief Secretary of UP and the DGP to take stock of the law and order situation in the state. During this, the Chief Justice discussed the security preparations of the state before the decision in the Ayodhya case. Chief Justice Ranjan Gogoi, who presides over the constitution bench, will retire on 17 November 2019.
Highlights related to Ayodhya dispute
The Ayodhya dispute has been the second longest hearing in the history of the Supreme Court. The hearing on the Ayodhya dispute lasted for 40 consecutive days. The Supreme Court reserved the verdict on 16 October 2019 after the hearing. In the Supreme Court, the longest hearing in history was the case related to Kesavanand Bharti. This hearing then lasted for 68 days.
Prime Minister Narendra Modi has appealed to the people of the country to keep peace in view of the Supreme Court's verdict on the Ayodhya dispute on 08 November 2019.
In view of the Supreme Court's decision on Ayodhya dispute coming on 09 November 2019, all schools, colleges and universities in the state have been closed till 11 November 2019.
The security of the judges included in the five-member constitution bench which has given its verdict on the Ayodhya dispute has been increased. The five-member constitution bench consists of the Supreme Court Chief Justice Ranjan Gogoi, Justice SA Bobde, Justice Dhananjay Y Chandrachud, Justice Ashok Bhushan and Justice S Abdul Nazir.
Thanks for Visit My Site
6 नव॰ 2019
Up Board Exam Paper Model 2020 || Sample Model paper 2020 for Up board ||
Up Board Exam Paper Model 2020
जैसा कि आप जानते हैं Up Board Exam 2020 परीक्षा फरवरी माह से शुरू है। ऐसे में सभी विद्यार्थी अपने अपने तैयारी में लगे हुए हैं। Up board exam होने से पहले upmsp ( उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने सभी विषयों का date sheet जारी कर दिया है। Up 12 Board exam की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 6 मार्च 2020 तक चलेगी। जो कि नीचे यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.in के अनुसार से दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप upmsp की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस अपडेट को चेक कर सकते हैUp Board Exam Paper Model 2020
12th Up board 2020 date sheet
Download
Up board school 10th की परीक्षा भी 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। यह परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी। जिसका समय सारिणी आप यूपी बोर्ड के ऑफिसियल website www.upmsp.in परजाकर सत्यापित कर सकते है। जो कि नीचे दिया गया है।
Up board High School date sheet
Download
Up Board Exam Paper Model 2020
Download
Up board का सभी विषयों का model paper डाउनलोड डाउनलोड करके और मॉडल पेपर के अनुसार पढ़ कर आप एक अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है।इसी को देखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी upmsp प्रयागराज ने आप सभी को परीक्षा की दृष्टि से मॉडल पेपर जारी कर दिया है। आप अगर पेपर मॉडल के प्रश्नों के अनुसार पढ़ेंगे तो बहुत ही आपके परीक्षाओं के दृष्टि से लाभ प्राप्त होगा।
Up Board Exam Paper Model 2020
Intermediate Model Paper 2020 Download link
Download
High School Model Paper 2020 Download
इस जानकारी को आप upmsp की ऑफिसियल website पर जाकर भी सत्यापित कर सकते है।
यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करें।और फॉलो जरूर कर लें।
धन्यवाद
2 नव॰ 2019
छठ पर्व क्या है, और क्यों मनाया जाता है
छठ पर्व क्या है, और क्यों मनाया जाता है
छठ पर्व पूर्वांचल में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा पर्व है जो कार्तिक मास के शुक्लपक्ष षष्टी तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार चार दिनों तक चलता है। इस पूजा का आयोजन पूरे भारत वर्ष में एक साथ किया जाता है। भगवान सूर्य को समर्पित इस पूजा में सूर्य को अध्र्य दिया जाता है। पूजन में शरीर और मन को पूरी तरह साधना पड़ता है, इसलिए इस पर्व को हठयोग भी कहा जाता है।
छठ मैया कौन हैं
छठ पूजा क्यों की जाती है? इसको लेकर विद्वानों के अलग-अलग मत हैं। हम यहां छठ पूजा मनाने को लेकर प्रचलित कथाओं के बारे में बता रहे हैं।
छठ से जुड़ी कहानियां
छठ के लिए पूजा सामग्री -
1. प्रसाद के लिए दो बांस की टोकरी
2. बांस से बने 3 सूप
3. लोट्टा
4. प्लेट
5. दूध
6. पानी रखने के लिए ग्लास
7. नए वस्त्र
8. चावल
9. लाल सिंदूर
10. सनी
11. बड़ा दीपक
12. नारियल पानी
13. पत्ती वाला गन्ना
14. सूँघना
15. शकरकंद
16. हल्दी और अदरक का पौधा
17. नाशपाती
18. बड़ा नींबू मीठा
19. शहद के डिब्बे
20. साबुत सुपारी
21. कारवां
22. कपूर
23. कुमकुम
24. चंदन
25. मिठाई
आपको बता दें कि इस साल नवंबर में खरना विधी के बाद, 2 नवंबर को पहला संध्या अर्घ और 3 नवंबर को उषा अर्घ्य और परण है। वहीं, लोग चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य देव की पूजा करते हैं, और छठ पूजा में , कई अनुष्ठान किए जाते हैं जिन्हें बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
धन्यवाद।