20 दिस॰ 2021
12 जून 2021
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Our Uttar Pradesh
The history of Uttar Pradesh is very old and interesting. Buddha had given his first aim at Sarnath in Uttar Pradesh. Its area is 240928 square kilometer and its population is 20 crores.
Its capital is Lucknow, which is called the city of Nawabs. Yogi ji is the Chief Minister of Uttar Pradesh and the Governor is Anandiben Patel.
During the British period it was called the United Provinces. In 1950 it was renamed as Uttar Pradesh.
Two major rivers Ganga and Yamuna flow in this state.
Twidely spoken dialect in this state is Hindi.
It is divided into 18 mandals and 75 districts.
This state shares its border with 9 territories.
Uttarakhand and Himachal Pradesh are in the north of the state. In the west is Haryana, Delhi and Rajasthan. Rajasthan and Chhattisgarh are situated in the south and Bihar and Jharkhand in the east.Apart from this, there is the country of Nepal in the northeast side of the state.
Most of the milk production in India takes place here. Agriculture and service industry form the largest part of the state's economy.
28 अप्रैल 2021
COVID-19 Effect: बगैर परीक्षा के होगा UP के राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश, कम्युनिटी कॉलेज के तहत पढ़ाई
आप पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करना चाहते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक आपको प्रवेश का मौका देगा। यही नहीं दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी नहीं देनी होगी। पहले बंद हो चुका कोर्स एक बार फिर शुरू होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर कम्युनिटी कॉलेज के तहत यह कोर्स शुरू किया गया था। परीक्षण के लिए सबसे पहले इसका संचालन प्रदेश में फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से इस पर रोक लगा दी गई थी। एक बार फिर इसे शुरू किया जाएगा। ऐसे होगा प्रवेश हाईस्कूल पास अभ्यर्थी संस्थान से आवेदन प्राप्त करेगा और उसे भरकर जमा करेगा। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार होगी। अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। सीटों की संख्या के आधार पर प्रवेश होंगे। अखिल भारतीय शिक्षा परिषद ने ऑटोमोबाइल के चार ट्रेडों इंजन टेस्टिंग, ऑटो इलेक्ट्रानिक्स- इलेक्ट्रिकल व वेहिकल टेस्टिंग को मान्यता दी है। एक ट्रेड में 100 सीटों का निर्धारण किया गया है। पूरे प्रदेश के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। पढ़ाई कम प्रेक्टिकल ज्यादा निजी सरकारी सहभागिता से संचालित होने वाले कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई से अधिक प्रेक्टिकल को तरजीह दी जाएगी। इसके पीछ मंशा यह है कि यदि छात्र को किसी भी वजह से बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़े तो उनके पास तकनीकी योग्यता हो जिससे वह अपना रोजगार कर सकें। प्रेक्टिकल के लिए एक निजी वेहिकल कंपनी से करार किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्राविधिक शिक्षा के पास प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमति मिलते ही प्रवेश की गाइड लाइन बना ली जाएगी
Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े
Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े
कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।
UP Board Exam: यूपी बोर्ड सचिव बोले- मूल्यांकन में नरमी बरतें, पूरी कॉपी को जरूर पढ़ें शिक्षक
यूपी बोर्ड के सचिव का ऑनलाइन संवाद।
यूपी बोर्ड के सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रधानाचार्यों विषय-विशेषज्ञों और डीआइओएस से संवाद में मूल्यांकन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के हित में अभी से निर्णय लेने की बात कही है ।
कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।
पूरी कॉपी जरूर पढ़ें
यूपी बोर्ड सचिव के साथ मूल्यांकन को लेकर हुए ऑनलाइन संवाद में शामिल हुए चाचा नेहरू इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ.अनवेश सिंह ने बताया कि इस सत्र में मूल्यांकन के दौरान यह भी जानकारी दी गई, कि परीक्षार्थी की पूरी कॉपी को पढ़ना है। ऐसा न हो, कि पहले पेज पर ही भद्दा लेखन देखकर उसे शून्य अंक दे दिए जाएं। उन्होंने कहा, कि इस सत्र के मूल्यांकन में परीक्षकों को बहुत अधिक सावधानी के साथ कॉपियां जांचनी होंगी और परीक्षार्थी के प्रति नरम व्यवहार रखते हुए मूल्यांकन कार्य करना होगा।
CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल
CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल
CBSE 10th Result 2021: पिछली बार की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछली बार जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई थी. उनमें ग्रेडिंग के आधार पर नंबर दिए गए थे.
नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्णय 1 जून 2021 के बाद करेगा.
इस आधार पर घोषित होंगे 10वीं के नतीजे
पिछले साल इस आधार पर तैयार किए गए थे रिजल्ट
इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी किया गया था प्रमोट
पिछले वर्ष यह था 10वीं का पास प्रतिशत
लखनऊ विश्वविद्यालय : स्नातक दाखिले के लिए जून में प्रवेश परीक्षा संभव
लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ना तय है। यह आवेदन शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 20 से 25 दिन आवेदन की तिथि और बढ़ाई जा सकती है। इस प्रकार से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जून में हो सकती है। जानकारों की मानें तो यदि हालात नहीं सुधरे और 12वीं की परीक्षाओं में देरी हुई तो ये तिथि जून तक भी आगे बढ़ सकती है।
लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी, स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इनके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि तीन मई निर्धारित की है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक टाली जा चुकी हैं। मई के पहले सप्ताह में सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी।
सीबीएसई और सीआईएससीई ने भी परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी है। ये दोनों शिक्षा बोर्ड जून में स्थिति की समीक्षा करेंगे। अगर कोरोना संक्रमण के हालात नहीं सुधरे तो बोर्ड की परीक्षाएं 10 से 20 जून से पहले नहीं हो सकतीं।12वीं की परीक्षाएं होने के बाद ही स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदनों की रफ्तार बढ़ती है।
बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि का इंतजार
लखनऊ विश्वविद्यालय ने 19 मई को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा को पहले ही टाल दिया है। अभी प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि स्थिति अगर सामान्य हुई तो जून में प्रवेश परीक्षा करायी जा सकती है। बीते वर्ष अगस्त में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। उस समय कोरोना संक्रमण प्रदेश में अपने चरम पर था।
27 अप्रैल 2021
CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें
CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें
तरजीह दी जाएगी, जो वास्तविक जीवन से जुड़े हुए होंगे. इससे छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित होगी.
कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए ये बदलाव होगा
कक्षा नौवीं की वार्षिक व दसवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड (योग्यता आधारित) प्रश्न कम से कम 30 प्रतिशत पूछे जाएंगे. ये बहुविकल्पीय, केस आधारित, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के हो सकते हैं. वहीं 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और शेष 50 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएं
कक्षा 11वीं और 12वीं के क्या बदलाव?
बीएसई ने कहा कि कक्षा 11वीं की वार्षिक व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चन 20 प्रतिशत होंगे. ये भी नौवीं व दसवीं की तरह बहुविकल्पीय, केस आधारित व स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य रूप में भी हो सकते हैं. यहां भी 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जबकि शेष 60 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु व दीर्घ उत्तरीय होंगे.
सीबीएसई ने क्या कहा?
बड़े बदलाव को लेकर सीबीएसई ने कहा है कि उसका उद्देश्य केवल सिलेबस के अनुरुप बच्चों को तैयार करना नहीं, बल्कि उन्हें दक्ष बनाना है. वे खुद सोचें कि कैसे नॉलेज को डेवलेप करेंगे. पढ़ाई की ऑटोनॉमी हो. सिलेबस से आगे जा कर बच्चों सोचें, समझें. वे किसी काम को कैसे करेंगे वे खुद तय करने योग्य बनें.
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
अभी क्या है पैटर्न?
अभी कक्षा नौवीं व दसवीं में वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय सहित 20 प्रतिशत होते हैं. इसी तरह केस आधारित व स्रोत आधारित प्रश्न 20 प्रश्न होते हैं, जबकि शेष 60 प्रश्न प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय होते हैं. वहीं कक्षा 11वीं व 12वीं में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सहित 20 प्रतिशत, केस व स्रोत आधारित 10 प्रतिशत व शेष 70 प्रतिशत लघु व दीर्घ उत्तरीय होते हैं.
नई शिक्षा नीति के तहत किया गया बदलाव
सीबीएसई द्वारा नौंवीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्नों को शामिल करने का मकसद छात्रों में समस्या सुलझाने की क्षमता विकसित करना है. इस बात को नई शिक्षा नीति 2020 में स्थान महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि मूल्यांकन छात्रों के अधिक सीखने और एनालिसिस, क्रिटिकल थिंकिंग कंसेप्चुअल क्लीयरिटी विकास पर केंद्रित होना चाहिए. रटने पर कम जोर दिया जाना चाहिए. योग्यता आधारित प्रश्न किसी समस्या पर आधारित होते हैं.
10 नव॰ 2019
How To download Science Model Paper Class 10th For up board
Dear students, if you are preparing for UP board exam high school, then preparing with model paper will prove very beneficial for you. In such a situation, you must have thought how to download the paper.So dear students, first of all let me tell you that the date sheet of your board exam has arrived, which you can see and download with the button given below.
How To download Science Model Paper Class 10th For up board
प्रिय छात्रों मै अपक समय खराब ना करते हुए विज्ञान के मॉडल प्रश्न पत्र के बारे में कुछ बता देता हू विज्ञान का पेपर आपका जो होता है वह तीन खंडो में विभाजित होता है। जिसको करने के लिए आपको 3 घंटे 15 मिनट का समय मिलता है। संपूर्ण पेपर का पूर्णांक 70 अंक का होता है और 30 अंक आपको स्कूल से प्रैक्टिकल से दिए जाते है। प्रारंभ के 15 मिनट आपको प्रश्न पत्र को पढ़ने के लिए तथा 3 घंटे पेपर को हल करने के लिए दिया जाता है। खंड 'क' भौतिक विज्ञान के प्रश्न दिए जाते है। खंड ख में रसायन विज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है। तथा खंड ग में जीव विज्ञान से प्रश्न दिए गए है। प्रश्न पत्र को आप नीचे दिए गए बटन से डायरेक्टली डाउनलोड कर सकते हैं।
How to get more and more number in up board
प्रिय छात्रों आप लोगों को ये जानना जरूरी है कि आप किसी भी विषय में अच्छे से कैसे लिखना चाहिए। जिससे कि आपको एग्जामिनर आपके परीक्षा के नोटबुक को देखकर बहुत ही खुश हो और आपको एक अच्छा अंक दे सकें तो आप लोग एक बार जरूर पढ़े और फॉलो करे
1. आप को बोर्ड परीक्षाओं के कॉपी में लिखने के लिए आपको लिखने वाली सामग्री जैसे नीला कलम काला कलम और heading लिखने के लिए स्केज परफेक्ट रखने है।
2. आप जो प्रश्न का उत्तर लिख रहे हो उस समय आपको ध्यान रखना है की आपको उस उत्तर के अंदर बहुत ही सही से उत्तर को देना होगा जहां heading डालना हो वह पर heading को जरूर डाले और हो सके तो आप ज्यादा से heading का उपयोग करें
3. नया प्रश्न कि शुरुआत करने के लिए आपको एक नए पन्ने का प्रयोग करना है। यदि आपके पहले वाले प्रश्न को लिखते समय ज्यादा स्थान बच गया है तो तो आप 4 लाइन छोड़कर अगले प्रश्न का उत्तर लिखना प्रारंभ करें।
4. यदि उत्तर में आपको चित्रांकित भी करना जरूरी लग रहा हो तो आप चित्रों को साफ और स्वच्छ तरीके से पटरी और पेंसिल की सहायता से बनाएं।
5. अगर आप विस्तृत प्रश्न कर रहे है तो आपको ये ध्यान रखना है की उस प्रश्न के अंतर्गत अथवा करके दित्य गया है कि नहीं। यदि दिया गया है तो आपको एक ही प्रश्न का उत्तर देना होगा
6. उत्तर पुस्तिका के अंदर आपको कहीं भी आपको अपना पर्सनल डिटेल्स नहीं देना है। ऐसे में आपके प्रति बोर्ड कानूनी कार्यवाही भी कर सकती है।
7. आप प्रश्न पत्र लिख चुके है और आपके पास समय भी बचा है तो आप एक बार अपने उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन जरूर कर लें।
8. जहां आपका सभी प्रश्न का उत्तर देना समाप्त हो वह पर समाप्त जरूर लिखे ।
इसे भी पढ़ें।
How To Read For board exam 2020
6 नव॰ 2019
Up Board Exam Paper Model 2020 || Sample Model paper 2020 for Up board ||
Up Board Exam Paper Model 2020
जैसा कि आप जानते हैं Up Board Exam 2020 परीक्षा फरवरी माह से शुरू है। ऐसे में सभी विद्यार्थी अपने अपने तैयारी में लगे हुए हैं। Up board exam होने से पहले upmsp ( उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने सभी विषयों का date sheet जारी कर दिया है। Up 12 Board exam की परीक्षा 18 फरवरी से प्रारंभ होकर 6 मार्च 2020 तक चलेगी। जो कि नीचे यूपी बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.in के अनुसार से दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप upmsp की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस अपडेट को चेक कर सकते हैUp Board Exam Paper Model 2020
12th Up board 2020 date sheet
Download
Up board school 10th की परीक्षा भी 18 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। यह परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी। जिसका समय सारिणी आप यूपी बोर्ड के ऑफिसियल website www.upmsp.in परजाकर सत्यापित कर सकते है। जो कि नीचे दिया गया है।
Up board High School date sheet
Download
Up Board Exam Paper Model 2020
Download
Up board का सभी विषयों का model paper डाउनलोड डाउनलोड करके और मॉडल पेपर के अनुसार पढ़ कर आप एक अच्छा अंक प्राप्त कर सकते है।इसी को देखते हुए प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी upmsp प्रयागराज ने आप सभी को परीक्षा की दृष्टि से मॉडल पेपर जारी कर दिया है। आप अगर पेपर मॉडल के प्रश्नों के अनुसार पढ़ेंगे तो बहुत ही आपके परीक्षाओं के दृष्टि से लाभ प्राप्त होगा।
Up Board Exam Paper Model 2020
Intermediate Model Paper 2020 Download link
Download
High School Model Paper 2020 Download
इस जानकारी को आप upmsp की ऑफिसियल website पर जाकर भी सत्यापित कर सकते है।
यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो कमेंट और शेयर जरूर करें।और फॉलो जरूर कर लें।
धन्यवाद
4 नव॰ 2019
How To Read For board exam 2020
How To Read For board exam 2020
कम समय में ज्यादा कैसे पढ़े
- कम समय में ज्यादा पढ़ने लिए आपके पास proper व्यवस्था होना आवश्यक है जैसे की टेबल कुर्सी मेज टेबल लैंप समाने अपने कमरे में लगाने के लिए white board, black board or chart और सभी विषयो की किताब।
- आपके कमरे में एक घड़ी की भी उचित व्यवस्था होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि आपको time to time पढ़ना है। और एकसमान सभी विषयो पर समय देना पड़ेगा।
- समझ समझ कर पढ़े। ज्यादा रटने की कोशिश ना करें।
- याद किया हुआ विषय जरूर प्रतिदिन दुहराएं। इससे आप जल्दी किसी चीज को नहीं भूल सकते।
- अच्छी से अच्छी किताबो का चयन करें।
- पढ़ने वाले रूम को प्रॉपर रूप से साफ रखें। इससे आपके मन और दिमाग पर एक अच्छी इंप्रेशन जाएगी।
- जितना भी इस समय स्कूल मे लिखने का कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन याद कर लीजिए।
- आप ज्यादा रात तक न पढ़े नहीं फिर असंतुलन से अपने शरीर का स्वास्थ्य भी खो सकते हो। एक निश्चत समय तक ही पढ़ें।
- सुबह आप जल्दी उठने की कोशिश करे और फ्रेस होकर पढ़ने के लिए बैठ जाएं। सुबह कम से कम आप दो घंटे जरूर ही पढ़े। क्योंकि सुबह का पढ़ा हुआ जल्दी नहीं भूलता।
- जो विषय याद करें उस जरूर ही एक बार लिखने का प्रयास करे । इससे लिखने की practice भी बनेंगी और आपको confidence भी हो जाएगा।
- आप अगर मोबाइल में पीडीएफ फाइल की मदद से अपनी तैयारी कर रहे है तो अपने मोबाइल से तैयारी करना छोड़ दें।
- पढ़ने के लिए आप कुर्सी और टेबल का गई प्रयोग करे।
- जो विषय में आप बहुत कमजोर हैं उसका आप अपने क्षेत्र के अच्छी कोचिंग में जाकर admission ले सकते है।
- आप ज्यादा ज्यादा हो सके तो ग्रुप स्टडी करें ऐसे में आप को बहुत ही लाभ मिलेगा।
- गणित के लिए आप unsolve जरूर हल करें। आपको एक unsolve हल करने से यह भी पता चल जाएगा कि आपके परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं।
- Sample paper model किसी वेबसाइट से जरूर एक बार खोलकर जरूर देख लीजिए। ये भी आपको बहुत help करेगी
- जो विषय का सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है उस सवाल का answer आप YouTube या वेबसाइट पर देख कर एक पेज में नोट कर लें।ताकि बाद में आपको खोजना ना खोजना पड़ जाए और आपका समय बच सके।
यदि आप नियमित ढंग से पढ़ाई करे तो आपको कोई भी टॉपर बनाने में नहीं रोक सकता। समय को ज्यादा बर्बाद न करे क्योंकि कहा भी गया है कि जो समय चला जाता है वो कभी भी लौटकर नहीं आता। इसलिए समय का कद्र करें और अपने परीक्षा कि तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करे क्योंकि सही नंबर ना आने पर आपको बाद में बहुत ही पश्चाताप करेंगे।
CBSE Reliese New leatest update for board exam 2020
CBSE Reliese New leatest update for board exam 2020
2 नव॰ 2019
RRB JE CBT 2 Result 2019 Releases at rrbcdg.gov.in
RRB JE CBT 2 Result 2019 Releases at rrbcdg.gov.in, Steps to check
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने शुक्रवार को आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 की घोषणा की है। रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 रिजल्ट 2019 आरआरबी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया था।
उम्मीदवार जो जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देखना चाहिए। उम्मीदवारों को अपने स्कोर की जांच करते समय अपने आरआरबी जेई सीबीटी 2 एडमिट कार्ड को रखना चाहिए। आरआरबी जेई परीक्षा 2019 के लिए, लगभग 24,92,554 उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
पोस्ट को लाइक और शेयर करें
1 नव॰ 2019
CBSE Class 12 Economics sample paper 2020
CBSE Class 12 Economics sample paper 2020
सीबीएसई कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र परीक्षा: महत्वपूर्ण सुझाव
पोस्ट को शेयर हमे फॉलो करे।
30 अक्तू॰ 2019
RRB NTPC Admit card download leatest update 2019
RRB NTPC Admit card download leatest update 2019
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जारी करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि सीबीटी स्टेज 1 परीक्षा या तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में या जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों को इस तारीख की पुष्टि करना अभी बाकी है।
समाचार नई दिल्ली
RRB NTPC Admit Card 2019 आज की ताजा खबर
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जारी करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
जबकि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है, अधिकारियों का कहना है कि अभी कोई तारीख घोषित नहीं हुई है।
नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि सीबीटी स्टेज 1 परीक्षा या तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में या जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों को इस तारीख की पुष्टि करना अभी बाकी है।
कई अटकलें हैं कि प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर से शुरू हो सकती है। हालांकि, बहुत सारी प्रक्रिया है जो एक परिणाम के रूप में चल रही है, जिसकी कोई सटीक तारीख नहीं दी जा सकती है।
पुष्टि की गई, आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 इस तिथि को घोषित किया जाएगा
यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से चले। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सरासर संख्या बताती है कि प्रक्रिया कितनी बड़ी है। हम चाहते हैं कि सब कुछ ठीक से चले और कोई भ्रम न हो।
"यह रोजगार सूचना में संकेत दिया गया था कि 1 चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) जून और सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम आरआरबीटी की आधिकारिक वेबसाइटों में बाद में प्रकाशित किया जाएगा। , "रेलवे भर्ती बोर्ड से नोटिस ने कहा।
इससे पहले CEN-01/2019 के लिए पहला चरण CBT जून और सितंबर 2019 के बीच होना था। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जून और सितंबर 2019 के बीच पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया था। बोर्ड ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नई तारीख नहीं दी है।
बोर्ड का कहना है कि वह पात्रता मानदंड और अन्य शर्तों के आधार पर परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण के लिए एक निविदा जारी करने का फैसला करेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले ही एक समिति गठित की है जो परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) के रूप में संचालित करने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों हितधारकों से आवेदन आमंत्रित करेगी। समिति वर्तमान में पात्रता मानदंड निर्धारित करने की प्रक्रिया में है। निविदा जारी करने के लिए नियम और शर्तें भी तैयार की जा रही हैं। बोर्ड को एक और सप्ताह के समय में आवेदन प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिए जाने से एक महीने पहले लेने की उम्मीद है।
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 ALERT: CBT स्टेज 1 परीक्षा अपडेट
ईसीए को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, अगला चरण एडमिट कार्ड और परीक्षा कार्यक्रम जारी करना होगा। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और उम्मीदवारों के हित में, वे इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद तारीखें जारी की जाएंगी। दिसंबर में इसकी उम्मीद की जा सकती है, अधिकारियों ने भी कहा है।
आरआरबी को 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए। बड़ी संख्या में आवेदनों की वजह से एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियों के जारी होने में देरी हुई है।
कई अटकलें हैं कि प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर से शुरू हो सकती है। हालांकि, बहुत सारी प्रक्रिया है जो एक परिणाम के रूप में चल रही है, जिसकी कोई सटीक तारीख नहीं दी जा सकती है।
यह रोजगार सूचना में इंगित किया गया था कि 1 चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) जून और सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया है। रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस में कहा गया है कि संशोधित अनुसूची सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर बाद में प्रकाशित की जाएगी।
इससे पहले CEN-01/2019 के लिए पहला चरण CBT जून और सितंबर 2019 के बीच होना था। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जून और सितंबर 2019 के बीच पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया था। बोर्ड ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नई तारीख नहीं दी है।
बोर्ड का कहना है कि वह पात्रता मानदंड और अन्य शर्तों के आधार पर परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण के लिए एक निविदा जारी करने का फैसला करेगा।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले ही एक समिति गठित की है जो परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) के रूप में संचालित करने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों हितधारकों से आवेदन आमंत्रित करेगी। समिति वर्तमान में पात्रता मानदंड निर्धारित करने की प्रक्रिया में है। निविदा जारी करने के लिए नियम और शर्तें भी तैयार की जा रही हैं। बोर्ड को एक और सप्ताह के समय में आवेदन प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिए जाने से एक महीने पहले लेने की उम्मीद है।
यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से चले। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सरासर संख्या बताती है कि प्रक्रिया कितनी बड़ी है। हम चाहते हैं कि सब कुछ ठीक से चले और कोई भ्रम न हो।
29 अक्तू॰ 2019
Up board exams Paper Model download for Class 10
Up board exams Paper Model download for Class 10
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी बोर्ड ने हाल ही में अपडेट जारी कर दिया है कि वह अपनी परीक्षा निश्चित समय पर ही कराएगा। ऐसे में बहुत से छात्रों ने डर की संभावना बनी हुई है। ऐसे विद्यार्थियों को में बता दूं कि समय डरने का नहीं है आप के पास अभी भी समय है आप अपने तैयारी में लग जाए ऐसे में आपकी एक अच्छी पढ़ाई भी कर पाएंगे। और एक अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा कक्ष में बैठ सकें। मेरा पूरा विश्वास है कि आप अपने समय का दुरुपयोग नहीं करेंगे और अपने समय को स्वर्ण की तरह सदुपयोग करेंगे
ऐसे में आप सभी के परीक्षाओं को देखते हुए मै आज आप सभी के लिए लेकर आया हु सभी परीक्षाओं का मॉडल प्रश्न पत्र जो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
कक्षा 10 के सभी प्रश्न पत्र डाउनलोड करें
Hindi
Math
Science
English
Social Science
Sanskrit
और अधिक पेपर मॉडल download करने के लिए क्लिक करें।
CBSE board exam Study Material for All Class
CBSE board exam Study Material for Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 All Subject
जैसा की आप लोग जानते हैं कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ होने वाली है ऐसे में आप लोग परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं और उनकी तैयारी कर रहे हैं। जो विद्यार्थी अभी भी तैयारी नहीं कर पाया है, उसके लिए मै बता दूं कि अभी भी समय है समय को देखते हुए वह अपनी तैयारी निरन्तर करके एक अच्छी पढ़ाई कर सकता है। और जो विद्यार्थी तैयारी कर लिए है उनके लिए ये सुनहरा पल पल हो जाएगा जब वह अपने विषयों को अच्छी तरह से दूहरा सके। और आपकी अच्छी तैयारी के लिए मै आज लेकर आया हूं Cbse board exam Study Material for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12
जिसे आप आसानी से बिना problem एक क्लिक में Download कर सकते हैं
बहुत से विद्यार्थी enote पीडीएफ के लिए आपने मोबाईल पर search करते रहते है तो आज मै इसी समस्या को देखते हुए इस पोस्ट को लाया हू। दोस्तों मै बता दू कि ये पीडीएफ आपके लिए सीबीएसई ही प्रोवाइड की है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह पीडीएफ सिर्फ आपके सहायता के लिए बनाई गई है। जो विद्यार्थी कोचिंग करने में असमर्थ है । दोस्तों मैं बता दू कि ज्यादा आप पीडीएफ से न पढ़े नहीं फिर आपको आगे चलकर बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए किताब है । किताबों से ही पढ़े पीडीएफ के चक्कर में न रहे ।
सीबीएसई बोर्ड की सभी बुकों को download Karne लिए क्लिक करें।
इसी प्रकार के पोस्ट पाने के लिए हमें follow जरूर करें।
धन्यवाद।
Subscribe My YouTube channel
28 अक्तू॰ 2019
Allahabad State university Prayagraj Exam Schedule b.a/b.sc/b.com
Allahabad State university Prayagraj
Exam Sedual b.a/b.sc/b.com
आज कल के विद्यार्थियों को ये लगता है कि उनकी परीक्षा कब से शुरू होगी और कब तक चलेगी इसी बात को देखते हुए मै आप लोगो के लिए ये पोस्ट लेकर आया हूं।इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक जानकारी अपडेट की है जिसके मुतबिक ba बीएससी में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी यह परीक्षा लगभग मई तक चलने की उम्मीद है।
इलाहाबाद स्टेट युनिवर्सटी ने ये भी बताया है कि 2020 में होने वाली परीक्षा में कड़ी से कड़ी व्यवस्था की इंतेज़ाम की गई है जिससे नकल की कोई सिकायत न आए। पिछले वर्ष जैसे सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा हुआ था वैसे ही इस वर्ष भी होगा।
University के अनुसार इस परीक्षा का डेट शीट आप university ki Website www.allahabadstateuniversity.org देख सकते है। यह डेट शीट आप को 15 दिसंबर तक मिल जाएगी।
Allahabad state university के ज्यादा जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और पोस्ट को लाइक जरुर करे ।
धन्यवाद