2 नव॰ 2019

RRB JE CBT 2 Result 2019 Releases at rrbcdg.gov.in

RRB JE CBT 2 Result 2019 Releases at rrbcdg.gov.in


RRB JE CBT 2 Result 2019 Releases at rrbcdg.gov.in, Steps to check


रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 रिजल्ट 2019 को आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया।
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने शुक्रवार को आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 की घोषणा की है।  रेलवे भर्ती बोर्ड जूनियर इंजीनियर सीबीटी 2 रिजल्ट 2019 आरआरबी द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया था।


 उम्मीदवार जो जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद के लिए परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देखना चाहिए।  उम्मीदवारों को अपने स्कोर की जांच करते समय अपने आरआरबी जेई सीबीटी 2 एडमिट कार्ड को रखना चाहिए।  आरआरबी जेई परीक्षा 2019 के लिए, लगभग 24,92,554 उम्मीदवार जूनियर इंजीनियर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
पोस्ट को लाइक और शेयर करें

RRB ने दी  है बड़ी खुशखबरी, होने 692 पदों पर भर्तियां

RRB ने दी है बड़ी खुशखबरी, होने 692 पदों पर भर्तियां

10वी और ग्रेजुएट के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड ने दी  है बड़ी खुशखबरी, होने 692 पदों पर भर्तियां

रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार रेलवे ने 692 पदो पर भर्तियां कराने वाला है
इस भर्ती में टिकट क्लर्क, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और इलेक्ट्रीशियन के पद भी शामिल हो सकता है।
रेलवे ने कई पदों पर भर्ती के लिए कुछ दिनों पहले नोटिफिकेशन जारी किया था. अब इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. साउथ वेस्टर्न रेलवे (Railways, RRB) ने टिकट क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली. वहीं, रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलेट (ALP) और टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां होनी हैं. दोनों वैकेंसी को मिलाकर कुल 692 पदों पर भर्तियां की जाएगी. टिकट क्लर्क के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 20 नवंबर है. वहीं, असिस्टेंट लोको पायलेट (ALP) और टेक्नीशियन के पदों पर योग्य उम्मीदवार 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


साउथ वेस्टर्न रेलवे में टिकट क्लर्क के 386 पदों पर निकली वैकेंसी

साउथ वेस्टर्न रेलवे के रेलवे भर्ती सेल ने सीनियर कमर्शियल कम टिकट क्लर्क और कमर्शियल कम टिकट क्लर्क के 386 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक लोग 20 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर 12वीं और ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी के सिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलेट (ALP) और टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलेट (ALP) और टेक्नीशियन 306 पदों पर भर्तियां करने वाला है. इनमें एएलपी के 85 और टेक्नीशियन के 221 पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है. इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं. कई पदों पर आईआईटी भी मांगा गया है.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

पोस्ट को शेयर और लाइक जरुर करें।
   धन्यवाद

छठ पर्व क्या है, और क्यों मनाया जाता है

छठ पर्व क्या है, और क्यों मनाया जाता है

छठ पर्व क्या है, और क्यों मनाया जाता है


छठ पर्व पूर्वांचल में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा पर्व है जो कार्तिक मास के शुक्लपक्ष षष्टी तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार चार दिनों तक चलता है। इस पूजा का आयोजन पूरे भारत वर्ष में एक साथ किया जाता है। भगवान सूर्य को समर्पित इस पूजा में सूर्य को अध्र्य दिया जाता है। पूजन में शरीर और मन को पूरी तरह साधना पड़ता है, इसलिए इस पर्व को हठयोग भी कहा जाता है।



छठ मैया कौन हैं

छठी मैया भगवान की पुत्री है जिनका जन्म प्रकृति के छठे अंश में हुआ। इनका नाम देवसिन्हा भी है। और इन्हे हम सूर्य की बहन भी मानते है। इनके साथ सूर्य की भी पूजा की जाती है और अर्घ भी दिया जाता है। इस देवी का बालको के प्रति बहुत प्रेम रहता है। ये बालको का बहुत ही अच्छे से देखभाल करती है और बच्चो को बहुत ही फुर्तीला, सुंदर, शुशील, गुणवान और शक्तिशाली बनाती है। इस लिए जब बच्चे पैदा होते है उसके छठे दिन बहुत अच्छे से पूजा की जाती है। और अपने बच्चे के प्रति बहुत सी इच्छाएं रखते है।
छठ पूजा क्यों की जाती है? इसको लेकर विद्वानों के अलग-अलग मत हैं। हम यहां छठ पूजा मनाने को लेकर प्रचलित कथाओं के बारे में बता रहे हैं।

छठ से जुड़ी कहानियां

छठ पूजा क्यों की जाती है? इसको लेकर विद्वानों के अलग-अलग मत हैं। हम यहां छठ पूजा मनाने को लेकर प्रचलित कथाओं के बारे में बता रहे हैं।

1.भगवान श्री राम सूर्यवंशी थे। इसलिए जब श्रीराम लंका पर विजय करके वापस अयोध्या आए तो उन्होंने अपने कुलदेवता सूर्य की उपासना की। उन्होंने देवी सीता के साथ षष्ठी तिथि पर व्रत रखा। सरयू नदी में डूबते सूर्य को अध्र्य दिया। सप्तमी तिथि को भगवान श्री राम ने उगते सूर्य को अध्र्य दिया। इसके बाद से आम जन भी इसी तरह से भगवान सूर्य की आराधना करने लगे। जिससे छठ पूजा की शुरुवात कहा जाने लगा।



2. महाभारत में वर्णित कथा के अनुसार दुर्योधन ने अपने मित्र कर्ण को अंग देश का राजा बना दिया था। जो वर्तमान में भागलपुर के नाम से जाना जाता है। कर्ण कुन्ती और सूर्यदेव के पुत्र थे, इसलिए वे सूर्यदेवता की उपासना करते थे। कर्ण नियम पूर्वक कमर तक पानी में जाकर सूर्य देव की आराधना करते थे और दान देते थे। माना जाता है कि षष्ठी और सप्तमी के दिन कर्ण सूर्य देवता की विशेष पूजा करते थे। अपने राजा की सूर्य भक्ति से प्रभावित होकर अंग देश के निवासी सूर्य देवता की पूजा करने लगे। धीरे-धीरे यह पूजा पूरे क्षेत्र में की जाने लगी।

3. साधु की हत्या का प्राश्चित करने के लिए जब महाराज पांडु अपनी पत्नी कुंती और माद्री के साथ वन में दिन गुजार रहे थे। उन दिनों पुत्र प्राप्ति की इच्छा से महारानी कुंती ने सरस्वती नदी में सूर्य की पूजा की थी। इससे कुंती पुत्रवती हुई। इसलिए संतान प्राप्ति के लिए छठ पर्व का बड़ा महत्व है। कहते हैं इस व्रत से संतान सुख प्राप्त होता है। वहीं जब पांडव राजपाट गंवाकर वन-वन भटक रहे थे तब भी द्रोपती और कुंती ने छठ पूजा की थी।

 छठ के लिए पूजा सामग्री -


 1. प्रसाद के लिए दो बांस की टोकरी
 2. बांस से बने 3 सूप
 3. लोट्टा
 4. प्लेट
 5. दूध
 6. पानी रखने के लिए ग्लास
 7. नए वस्त्र
 8. चावल
 9. लाल सिंदूर
 10. सनी
 11. बड़ा दीपक
 12. नारियल पानी
 13. पत्ती वाला गन्ना
 14. सूँघना
 15. शकरकंद
 16. हल्दी और अदरक का पौधा
 17. नाशपाती
 18. बड़ा नींबू मीठा
 19. शहद के डिब्बे
 20. साबुत सुपारी
 21. कारवां
 22. कपूर
 23. कुमकुम
 24. चंदन
 25. मिठाई

 आपको बता दें कि इस साल नवंबर में खरना विधी के बाद, 2 नवंबर को पहला संध्या अर्घ और 3 नवंबर को उषा अर्घ्य और परण है। वहीं, लोग चार दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में सूर्य देव की पूजा करते हैं, और छठ पूजा में  , कई अनुष्ठान किए जाते हैं जिन्हें बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।


पोस्ट शेयर करें और फ़ॉलो जरूर करें।
धन्यवाद।
जय छठी मैया

1 नव॰ 2019

CBSE Class 12 Economics sample paper 2020

CBSE Class 12 Economics sample paper 2020

CBSE Class 12 Economics sample paper 2020



माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Cbse) फरवरी-मार्च 2020 के महीने में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2020 जारी नहीं किया गया है।  छात्र बोर्ड परीक्षा की डेट शीट दिसंबर 2019 के अंत तक उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं।
 मानविकी स्ट्रीम से संबंधित छात्रों के लिए, अर्थशास्त्र सबसे महत्वपूर्ण पत्रों में से एक है।  इस पेपर की तैयारी के लिए छात्रों के पास तीन महीने से अधिक का समय है।  छात्र आगामी बोर्ड परीक्षा 2020 में अच्छा स्कोर करने के लिए सीबीएसई कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र का नमूना पेपर, परीक्षा पैटर्न, नीचे दिए गए प्रभावी टिप्स की जांच कर सकते हैं।
 सीबीएसई कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र परीक्षा पैटर्न 2020
 सीबीएसई कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र का प्रश्न पत्र कुल 80 अंकों का होता है और परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होती है।  पेपर को दो वर्गों में विभाजित किया गया है - सेक्शन-ए मैक्रो इकोनॉमिक्स और सेक्शन- बी भारतीय आर्थिक विकास।

Section A - मैक्रो अर्थशास्त्र कुल 40 अंकों का है और इसमें राष्ट्रीय आय, धन और बैंकिंग, आय निर्धारण, सरकारी बजट, भुगतान अध्यायों का संतुलन शामिल है।
 Section B - भारतीय आर्थिक विकास कुल 40 अंकों का है और विकास के अनुभव और आर्थिक सुधार, भारतीय अर्थव्यवस्था का सामना करने वाली वर्तमान चुनौतियों और भारत के अध्यायों के विकास के अनुभव से प्रश्न पूछे जाते हैं।
 इस साल, 1 अंक के प्रत्येक के कुल 20 प्रश्न, 3 अंक के 4 प्रश्न, प्रत्येक के 4 प्रश्न, प्रत्येक के 4 अंक और प्रत्येक के 6 अंक के 4 प्रश्न होंगे।  कक्षा 12 वीं के अर्थशास्त्र के पेपर 2020 में कुल 34 प्रश्न होंगे।


सीबीएसई कक्षा 12 वीं अर्थशास्त्र परीक्षा: महत्वपूर्ण सुझाव

 1) सभी अध्याय पढ़ें: छात्रों को CBSE अर्थशास्त्र की पाठ्यपुस्तक में दिए गए सभी अध्यायों को महत्व देना चाहिए।  परीक्षा में पूछे गए अधिकांश प्रश्न केवल पाठ्यपुस्तक से हैं।
 2) सभी अवधारणाओं को साफ़ करें: छात्रों को प्रत्येक और हर अवधारणा को समझना चाहिए और अगले अध्याय पर जाने से पहले अपने संदेह को साफ़ करना चाहिए।
 3) सभी प्रकार के प्रश्नों का प्रयास करें: छात्रों को संख्यात्मक और साथ ही सिद्धांत दोनों को तैयार करना होगा।  परीक्षा के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए अभ्यास पत्र, मॉक टेस्ट, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें।
 4) महत्वपूर्ण विषय: बजट, आम बजट, धन और बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, समग्र मांग और मैक्रो अर्थशास्त्र से कुल आपूर्ति के माध्यम से जाना।  माइक्रो इकोनॉमिक्स से बाजार के निहितार्थ, मूल्य निर्धारण, उत्पादकों के संतुलन, राजस्व और लागत आरेख पर ध्यान दें।  मांग की लोच से संख्यात्मक अभ्यास करें, आपूर्ति की लोच और कम मांगों की लोच पूरी तरह से, और राष्ट्रीय आय की गणना में शामिल कदमों और सावधानियों के सैद्धांतिक भागों पर ध्यान केंद्रित करें।
पोस्ट को शेयर हमे फॉलो करे।

30 अक्तू॰ 2019

छठ पर्व क्यों मनाया जाता है

छठ पर्व क्यों मनाया जाता है

छठ पर्व क्यों मनाया जाता है


भारत को त्योहारों की भूमि कहा जाए तो गलत नहीं है। यहां पर अनेक प्रकार के त्यौहार मनाए जाते है। त्यौहार के साथ हमारी खुशियां भी एक दूसरे के साथ मिल जाती है। यह पर बहुत से प्रसिद्ध त्योहार मनाए जाते है उनमें से एक है महान पर्व छठ पूजा जो की बिहार का माना जाना पर्व है। यह पहले बिहार झारखंड और पूर्व उत्तर प्रदेश में मनाया जाने वाला पर्व था जो अब अपने भारत में बहुत ही प्रसिद्ध होने के साथ साथ अब विदेशों में भी मनाया जाने लगा। दीवाली के 6 दिन बाद यह त्योहार  मनाया जाता है । यह त्योहार पूरे चार दिन का होता है। दीवाली के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि को समाप्त होता है।  इसमें पहला दिन जिसे नहाय खाय कहते है यह कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है। इस दिन व्रती चना के दाल कद्दू की सब्जी और चावल बनाकर खाती हैं।



दूसरा दिन यानी शुक्ल पक्ष पंचमी को खरना होता है। इस दिन व्रती शाम को स्नान करके गन्ने के रस में चावल पकाकर खीर और चूप्री बनती है। व्रती को खा लेने के बाद परिवार के सभी परिजन उस प्रसाद को ग्रहण करते है। आस पास के लोग भी करना का प्रसाद लेने के लिए आते है। या फिर जहां तक हो सके व्रती के परिजन के द्वारा आस पास पहुंचाया जाता है। इस दिन नमक या चीनी में बने खाद्य पदार्थ ग्रहण व्रती द्वारा नहीं किया जाता है।

तीसरा दिन शुक्ल पक्ष षष्ठी का व्रत 36 घंटे का होता है। इस दिन सभी व्रती के यहां ठेकुआ और चावल के आटे का बना कसार व्रतियों और उनके परिवार के द्वारा बनाया जाता है। अनेक प्रकार के फल फूल सब्जी प्रसाद के रूप में लाया जाता है। और इसे एक बांस की टोकरी में भरकर किसी जलाशय तालाब और नदी के किनारे व्रती के परिजनों के द्वारा ले जाया जाता है। और साथ में गन्ना भी के जाया जाता है और देखते देखते घाटों पर भीड़ लग जाती है और एक मेले का रूप धारण हो जाता है।फिर इसके बाद सायं काल में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
चौथा दिन शुक्ल पक्ष सप्तमी को सभी व्रती सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत का समापन करती है। और फिर घाटों पर आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया जाता है।

कहां से छठ पूजा प्रारंभ हुआ

ये कहानी एक राजा से जुड़ी हुई है । उस राजा का नाम था प्रियवंत। जिसकी कोई संतान नहीं थी। संतान के बिना राजा बहुत व्याकुल था। ऋषि मुनियों के कहने पर उसने यज्ञ कराया और महर्षि कश्यप ने मालिनी रानी को खीर आहुति में दी। फिर राजा को एक पुत्र की प्राप्ती हुईं किन्तु पुत्र जीवित नहीं था और राजा श्मशान गए और पुत्र के वियोग में अपना प्राण भी त्यागने का निश्चय कर लिया। इस दौरान भगवान की पुत्री देवसिंहा प्रकट हुईं। राजा  पूछा आप कौन है देवी तो उन्होंने बताया कि मै प्रकृति के छात्र वंश में पैदा हुई हूं इसलिए हमे श्रृष्टि के नाम से जाना जाता है। यदि आप मेरा पूजा करते है और दूसरे से भी करवाते है तो आपको पुत्र की प्राप्ती होगी।
यह सुनकर राजा राजा घर आए और कार्तिक षष्टी को पूजा किया। और एक सुंदर पुत्र की प्राप्ती की।

पारम्परिक छठ गीत



और दूसरी कहानी रामायण में मिलती है राजा दशरथ के पुत्र राम जब रावण का वध करके अयोध्या आए थे तो सभी ने मिलकर पाप से मुक्ति पाने के लिए यज्ञ की योजना बनाई और मुगदल ऋषि के द्वारा राजसूर्य यज्ञ हुआ यज्ञ के दौरान सीता जी ने चार दिन का उपवासना की और ऋषियों ने सीता मां पर गंगा जल छिड़के।
जय छटी मईया

RRB NTPC Admit card download leatest update 2019

RRB NTPC Admit card download leatest update 2019

RRB NTPC Admit card download leatest update 2019


आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जारी करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।  एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि सीबीटी स्टेज 1 परीक्षा या तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में या जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों को इस तारीख की पुष्टि करना अभी बाकी है।
समाचार नई दिल्ली
 RRB NTPC Admit Card 2019 आज की ताजा खबर



 आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 जारी करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।  एक बार जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।


 जबकि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 2019 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है, अधिकारियों का कहना है कि अभी कोई तारीख घोषित नहीं हुई है।



 नवीनतम रिपोर्टों में कहा गया है कि सीबीटी स्टेज 1 परीक्षा या तो दिसंबर के अंतिम सप्ताह में या जनवरी 2020 में आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों को इस तारीख की पुष्टि करना अभी बाकी है।

 कई अटकलें हैं कि प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर से शुरू हो सकती है।  हालांकि, बहुत सारी प्रक्रिया है जो एक परिणाम के रूप में चल रही है, जिसकी कोई सटीक तारीख नहीं दी जा सकती है।

 पुष्टि की गई, आरआरबी जेई सीबीटी 2 परिणाम 2019 इस तिथि को घोषित किया जाएगा

 यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से चले।  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सरासर संख्या बताती है कि प्रक्रिया कितनी बड़ी है।  हम चाहते हैं कि सब कुछ ठीक से चले और कोई भ्रम न हो।



 "यह रोजगार सूचना में संकेत दिया गया था कि 1 चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) जून और सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया है। संशोधित कार्यक्रम आरआरबीटी की आधिकारिक वेबसाइटों में बाद में प्रकाशित किया जाएगा।  , "रेलवे भर्ती बोर्ड से नोटिस ने कहा।

 इससे पहले CEN-01/2019 के लिए पहला चरण CBT जून और सितंबर 2019 के बीच होना था। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जून और सितंबर 2019 के बीच पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया था।  बोर्ड ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नई तारीख नहीं दी है।

 बोर्ड का कहना है कि वह पात्रता मानदंड और अन्य शर्तों के आधार पर परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण के लिए एक निविदा जारी करने का फैसला करेगा।

 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले ही एक समिति गठित की है जो परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) के रूप में संचालित करने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों हितधारकों से आवेदन आमंत्रित करेगी।  समिति वर्तमान में पात्रता मानदंड निर्धारित करने की प्रक्रिया में है।  निविदा जारी करने के लिए नियम और शर्तें भी तैयार की जा रही हैं।  बोर्ड को एक और सप्ताह के समय में आवेदन प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिए जाने से एक महीने पहले लेने की उम्मीद है।

 आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2019 ALERT: CBT स्टेज 1 परीक्षा अपडेट

 ईसीए को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, अगला चरण एडमिट कार्ड और परीक्षा कार्यक्रम जारी करना होगा।  बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि चूंकि यह प्रक्रिया महत्वपूर्ण है और उम्मीदवारों के हित में, वे इस मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।  हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रक्रिया नवंबर तक पूरी हो जाएगी, जिसके बाद तारीखें जारी की जाएंगी।  दिसंबर में इसकी उम्मीद की जा सकती है, अधिकारियों ने भी कहा है।

 आरआरबी को 35,208 रिक्तियों को भरने के लिए कुल 1,26,30,885 आवेदन प्राप्त हुए।  बड़ी संख्या में आवेदनों की वजह से एडमिट कार्ड और परीक्षा तिथियों के जारी होने में देरी हुई है।


 कई अटकलें हैं कि प्रक्रिया नवंबर या दिसंबर से शुरू हो सकती है।  हालांकि, बहुत सारी प्रक्रिया है जो एक परिणाम के रूप में चल रही है, जिसकी कोई सटीक तारीख नहीं दी जा सकती है।
यह रोजगार सूचना में इंगित किया गया था कि 1 चरण का कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) जून और सितंबर 2019 के बीच अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है। हालांकि, इसे स्थगित कर दिया गया है।  रेलवे भर्ती बोर्ड के नोटिस में कहा गया है कि संशोधित अनुसूची सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर बाद में प्रकाशित की जाएगी।

 इससे पहले CEN-01/2019 के लिए पहला चरण CBT जून और सितंबर 2019 के बीच होना था। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार जून और सितंबर 2019 के बीच पहले चरण के कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया था।  बोर्ड ने हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नई तारीख नहीं दी है।

 बोर्ड का कहना है कि वह पात्रता मानदंड और अन्य शर्तों के आधार पर परीक्षा आयोजित करने वाले प्राधिकरण के लिए एक निविदा जारी करने का फैसला करेगा।

 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले ही एक समिति गठित की है जो परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) के रूप में संचालित करने के लिए निजी और सार्वजनिक दोनों हितधारकों से आवेदन आमंत्रित करेगी।  समिति वर्तमान में पात्रता मानदंड निर्धारित करने की प्रक्रिया में है।  निविदा जारी करने के लिए नियम और शर्तें भी तैयार की जा रही हैं।  बोर्ड को एक और सप्ताह के समय में आवेदन प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिए जाने से एक महीने पहले लेने की उम्मीद है।



यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ सुचारू रूप से चले।  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सरासर संख्या बताती है कि प्रक्रिया कितनी बड़ी है।  हम चाहते हैं कि सब कुछ ठीक से चले और कोई भ्रम न हो।

29 अक्तू॰ 2019

Up board exams Paper Model download for Class 10

Up board exams Paper Model download for Class 10

Up board exams Paper Model download for Class 10


जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यूपी बोर्ड ने हाल ही में अपडेट जारी कर दिया है कि वह अपनी परीक्षा निश्चित समय पर ही कराएगा। ऐसे में बहुत  से छात्रों ने डर की संभावना बनी हुई है। ऐसे विद्यार्थियों को में बता दूं कि  समय डरने  का नहीं है आप के पास अभी भी समय है आप अपने तैयारी में लग जाए ऐसे में आपकी एक अच्छी पढ़ाई भी कर पाएंगे। और एक अच्छी तैयारी के साथ परीक्षा कक्ष में बैठ सकें। मेरा पूरा विश्वास है कि आप अपने समय का दुरुपयोग नहीं करेंगे और अपने समय को स्वर्ण की तरह सदुपयोग करेंगे

 ऐसे में आप सभी के परीक्षाओं को देखते हुए मै आज आप सभी के लिए लेकर आया हु सभी परीक्षाओं का मॉडल प्रश्न पत्र जो आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

कक्षा 10 के सभी प्रश्न पत्र डाउनलोड करें
Hindi
Math
Science
English
Social Science
Sanskrit
और अधिक पेपर मॉडल download करने के लिए क्लिक करें।

CBSE board exam Study Material for All Class

CBSE board exam Study Material for All Class

CBSE board exam Study Material for Class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12 All Subject


जैसा की आप लोग जानते हैं कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आरंभ होने वाली है ऐसे में आप लोग परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हुए हैं और उनकी तैयारी कर रहे हैं। जो विद्यार्थी अभी भी तैयारी नहीं कर पाया है, उसके लिए मै बता दूं कि अभी भी समय है समय को देखते हुए वह अपनी तैयारी निरन्तर करके एक अच्छी पढ़ाई कर सकता है। और जो विद्यार्थी तैयारी कर लिए है उनके लिए ये सुनहरा पल पल हो जाएगा जब वह अपने विषयों को अच्छी तरह से दूहरा सके। और आपकी अच्छी तैयारी के लिए मै आज लेकर आया हूं Cbse board exam Study Material for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12
जिसे आप आसानी से बिना problem एक क्लिक में  Download कर सकते हैं

बहुत से विद्यार्थी enote पीडीएफ के लिए आपने मोबाईल पर search करते रहते है तो आज मै इसी समस्या को देखते हुए इस पोस्ट को लाया हू। दोस्तों मै बता दू कि ये पीडीएफ आपके लिए सीबीएसई ही प्रोवाइड की है। जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
यह पीडीएफ सिर्फ आपके सहायता के लिए बनाई गई है। जो विद्यार्थी कोचिंग करने में असमर्थ है । दोस्तों मैं बता दू कि ज्यादा आप पीडीएफ से न पढ़े नहीं फिर आपको आगे चलकर बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए किताब है । किताबों से ही पढ़े पीडीएफ के चक्कर में न रहे ।
सीबीएसई बोर्ड की सभी बुकों को download Karne लिए क्लिक करें।

इसी प्रकार के पोस्ट पाने के लिए हमें follow जरूर करें।
धन्यवाद।
 Subscribe My YouTube channel

28 अक्तू॰ 2019

Biography of Bill Gates in Hindi ।। Bill Gates का जीवन परिचय

Biography of Bill Gates in Hindi ।। Bill Gates का जीवन परिचय

Biography of Bill Gates in Hindi ।। Bill Gates का जीवन परिचय


अमेज़न के फाउंडर एवं सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. हाल ही में जेफ बेजोस की क्वार्टर थ्री में 7 बिलियन डॉलर की स्टॉक वेल्यू गिर गयी है. अभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की कीमत फिलहाल 105.7 बिलियन डॉलर है.
नाम : विलियम हेनरी गेट्स
जन्म : 28 अक्टूबर 1955 सीऐटल, वाशिंगटन
पिता : विलियम एच. गेट्स
माता : मैरी मैक्सवेल गेट्स
पत्नी : मेलिण्डा गेट्स



        पर्सनल कंप्यूटर की क्रांति में गेट्स एक जाने-माने और बहुप्रचलित उद्योगपति है. उनके व्यापर संबंधी नियमो की वजह से कई बार उनकी आलोचनाएं भी की गयी, बल्कि कई बार तो मार्केट नियमो के विरुद्ध जाने पर उनपर क़ानूनी करवाई भी की गयी थी. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्होंने अपने करियर को बहोत मजबूत और विश्वप्रसिद्ध बनाया, उन्होंने अपने सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से कई विश्व रिकॉर्ड कायम किये और बहोत सी समाजसेवी संस्थाओ को बहोत बड़ा दान भी दिया. उन्होंने गेट्स और मेलिंडा द्वारा 2000 में स्थापित साइंटिफिक रिसर्च सेंटर को भी अपनी संपत्ति का कुछ भाग दान स्वरुप दिया.

आरंभिक जीवन :

        गेट्स का जन्म सिएटल, वॉशिंगटन में, विलियम एच। गेट्स, सीनियर और मरी मैक्सवेल गेट्स के यहाँ हुआ। उनका परिवार धनी था, उनके पिता एक प्रमुख वकील थे, उनकी माँ प्रथम इंटरस्टेट बैंक सिस्टम और यूनाइटेड वे के निदेशक मंडल मे सेवारत थीं और उनकी पिता, जे. डब्ल्यू. मैक्सवेल, एक राष्ट्रीय बैंक के अध्यक्ष थे। गेट्स की एक बड़ी बहन, क्रिस्टी (क्रिस्तिंने) और एक छोटी बहन, लिब्बी है। वे अपने परिवार में सम नाम के चौथे व्यक्ति थे, लेकिन विलियम गेट्स I या "ट्रे" के नाम से जाने जाते थे क्योंकि उनके पिता ने अपने नामांत में I जोड़ना छोड़ दिया था। उनके जीवन के प्रारंभिक काल में उनके माता पिता के मन में उनके लिए कानून का कैरियर था।

        उनके माता – पिता उनके लिए क़ानून में करियर बनाने का स्वप्न लेकर बैठे थे परन्तु उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर विज्ञान तथा उसकी प्रोग्रामिंग भाषाओं में रूचि थी | उनकी प्रारंभिक शिक्षा लेकसाइड स्कूल में हुई | जब वह आठवीं कक्षा के छात्र थे तब उनके विद्यालय ने  ऐएसआर – 33 दूरटंकण टर्मिनल तथा जनरल इलेक्ट्रिक कंप्यूटर पर एक कंप्यूटर प्रोग्राम खरीदा जिसमें गेट्स ने रूचि दिखाई | तत्पश्चात मात्र तेरह वर्ष की आयु में उन्होंने अपना पहला कंप्यूटर प्रोग्राम लिखा जिसका नाम “टिक-टैक-टो”तथा इसका प्रयोग कंप्यूटर से खेल खेलने हेतु किया जाता था | बिल गेट्स इस मशीन से बहुत अधिक प्रभावित थे तथा जानने को उत्सुक थे कि यह सॉफटवेअर कोडस किस प्रकार कार्य करते हैं |

        मात्र 17 वर्ष कि उम्र में उन्होंने अपने मित्र एलन के साथ मिलकर ट्राफ़- ओ- डाटा नामक एक उपक्रम बनाया जो इंटेल 8008 प्रोसेसर पर आधारित  यातायात काउनटर (Traffic Counter) बनाने के लिए प्रयोग में लाया गया | उसके पश्चात उन्होंने चिप बनाया तथा यह उस समय का व्यक्तिगत कंप्यूटर (Personal Computer) के अन्दर चलने वाला सबसे वहनयोग्य चिप था, जिसके पश्चात बिल गेट्स को यह एहसास हुआ कि समय द्वारा दिया गया यह सबसे उत्तम अवसर है जब उन्हें अपनी स्वयं कि कंपनी का आरम्भ करना चाहिए |

        गेट्स की शादी फ्रांसीसी मेलिंडा (Melinda French) के साथ डलास, टेक्सास में जून 1, 1994 को हुआ उनके तीन बच्चे हैं: जेनिफर कैथेराइन गेट्स (1996), रोरी जॉन गेट्स (1999) एवं फोएबे अदेले गेट्स (2002). बिल गेट्स का घर|बिल गेट्स का घर लेक वॉशिंगटन (Lake Washington) की ओर झांकती हुई, एक पहाड़ी के पास धरती पर आश्रय|जो मेडीना (Medina), वॉशिंगटनमें है,21 वीं सदी की एक भू आश्रित मकान है।

        (earth-sheltered home)(Bill Gates' house)किंग काउंटी (King County) के अनुसार वर्ष 2006 में, इस संपत्ति (जमीन और घर) का सार्वजनिक मूल्यांकन $1250 लाख, और वार्षिक संपत्ति कर $991हज़ार है। इसके अलावे गेट्स के निजी संग्रह में है लियोनार्दो दा विन्ची द्वारा लिखित कोडेक्स लेस्टर (Codex Leicester), जो गेट्स ने वर्ष 1994 की एक नीलामी में $308 लाख में खरीदा था। गेट्स एक गहरा अध्यनकारी के रूप में भी जाने जाते हैं और उनके घर की विशाल पुस्तकालय के छत में, महान गाट्स्बी (The Great Gatsby) का एक उद्धरण खुदाई किया हुआ है।

मायक्रोसॉफट:

        1975 में, गेट्स और पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना की, जो बाद में विश्व की सबसे बड़ी PC सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी बनी. माइक्रोसॉफ्ट में उनके करियर के दौरान, गेट्स ने कंपनी के अध्यक्ष, सीईओ और मुख्य सॉफ्टवेयर निर्माता का पद ग्रहण कर रखा था और मई 2014 तक वे विश्व के सबसे बड़े वैयक्तिक शेयरहोल्डर बने रहे. गेट्स बहोत सी किताबो के रचयिता और सह-रचयिता भी है.

        1987 की शुरुवात में ही, बिल गेट्स को विश्व में सर्वाधिक संपत्ति वाले लोगो की सूचि में भी शामिल किया गया और 2007-08 की आर्थिक मंदी को अगर छोड़ दिया जाये तो 1995 से 2014 तक वे उन सब में सबसे अमीर थे. तो 2009 और 2014 के बिच में, उनकी कुल संपत्ति US $40 बिलियन से बढ़कर सीधे US $ 82 बिलियन हो गयी. 2013 और 2014 के मध्य में उनकी संपत्ति फिर से US $ 15 बिलियन बढ़ी. और फिलहाल गेट्स विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति है.

        Bill की कुशाग्रता न केवल Software बनाने में थी. उसके साथ-साथ Business को भी आगे बढाने और Company को टॉप पर ले जाने की थी. उन्होंने जो कहा उन्होंने वैसा काम भी किया. Company में Employees द्वारा बनाये गए Code को वे जरूरत पढने पर खुद चेक करते और Error को निकाल देने का काम स्वयं किया करते थे. Bill की मेहनत और लगन की वजह से Company की तरक्की दिन ब दिन Apple, Intel और IBM जैसी Hardware बनाने वाली Company की तरह बढती जा रही थी.

        Bill लगातार लोगों से Microsoft द्वारा बनाई गई Application के बारे में Feedback लिया करते और लोगों की जरुरतो के हिसाब से Apps में बदलाव किया करते. और इस काम में इनकी माँ भी कई बार उनके साथ चली जाया करती थी. उनकी माँ Mary बहुत ही इज्ज़तदार व्यक्तियों में से एक के साथ, उनके IBM Board के Members से संबंध बहुत अच्छे भी थे. Mary के ही कारण Bill IBM के CEO से मिल पाए.

        नवम्बर 1980 में IBM एक ऐसा Software चाहता था जिससे अपना Personal Computer चला सके और इस Software को बनाने के लिए उन्होंने Microsoft के सामने प्रस्ताव रखा. IBM के CEO से पहली मुलाक़ात के वक़्त किसी ने Bill को ऑफिस का एक कर्मचारी समज्ञ कर उन्हें सबको कॉफ़ी पिलाने को कहा उस वक़्त Bill काफी जवान दीखते थे और जल्दी ही IBM उनसे Impress हो गये. और Bill ने उन्हें Software बनाने के लिए राज़ी कर लिया, कि वे उनके Software से जुडी सारी जरूरते पूरी कर लेंगे. लेकिन परेशानी यह थी कि Microsoft Company IBM के लिए Basic Operating System नही बना पाया जो IBM के नए Computer को चला सके, लेकिन यह कोई अंत नहीं था.

*-:विचार :-*

:- चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रचित्त होकर ही आप महान कार्य कर सकते हैं।
:-  सफलता एक घटिया शिक्षक है। यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते।
:-  जब आपके हाथ में पैसा होता है तो केवल आप भूलते है की आप कौन है लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो सम्पूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है।
:- यह सही हैं की सफलता का जश्न आप मनाये पर अपने पुराने बुरे समय को याद रखते हुए।
:-  मैं एक कठिन काम को करने के लिए एक आलसी इंसान को चुनुंगा क्योकि आलसी इंसान उस काम को करने का एक आसान तरीका खोज लेगा।
:-  बेवकूफ बनकरखुश रहिये और इसकी पूरी उम्मीद हैं की आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे।
:-  जीवन सेमेस्टर में विभाजित नहीं है। आपको गर्मियों में छुट्टी नहीं मिलती है और कुछ नियोक्ता आपको अपने आप को खोजने में मदद करने में रुचि रखते हैं।
:-  यदि   जनरल मोटर्स कम्प्यूटर  इंडस्ट्री  के  हिसाब  से  अपनी  टेक्नोलॉजी  का विकास  करता  तो  आज  हम  $25 की  कार  चला  रहे  होते  जो  1000 माईल्स पर गैलन के हिसाब  से  चलती।
:-  मेरा विश्वास है की यदि आप लोगो को समस्याएं दिखाओंगे और उनका हल सुझाओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए आकर्षित होंगे।
:-  मैं परीक्षा में कुछ विषयो में फ़ैल हो गया। और मेरे सभी दोस्त पास हो गये !अब वे माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में इंजीनियर है और मै माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी का मालिक हूँ।
:-  टेक्नोलॉजी केवल मात्र एक औजार है जो बच्चों को एक साथ काम करने के लिए पास लाते है पर जहां तक बात बच्चों को प्रेरित करने की है तो शिक्षक सबसे महत्तवपूर्ण है।

        1990 के दशक की सबसे प्रसिद्ध व्यापारी होने के अलावा, गेट्स भी खुद एक परोपकारी दान के लिए काम कर रहे किसी के रूप में प्रतिष्ठित है. वह और पत्नी मेलिंडा बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की स्थापना की, जो स्वास्थ्य देखभाल और दुनिया भर के बच्चों के लिए शिक्षा में सुधार करने में मदद करने पर ध्यान केंद्रित. नींव 1996 में अपनी शुरुआत के बाद से 4 अरब डॉलर का दान दिया है.

        750 $ मिलियन पांच वर्षों में मदद करने के लिए बच्चों के टीके के लिए ग्लोबल फंड लॉन्च,, 50 $ मिलियन मदद करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रयासों को पोलियो, एक गंभीर रोग उन्मूलन के लिए हाल ही में प्रतिज्ञाओं एक $ अरब बीस साल से अधिक के लिए के बारे में एक हजार अल्पसंख्यक छात्रों के लिए कॉलेज छात्रवृत्ति निधि शामिल कि आम तौर पर बच्चों हमलों, और 3 मिलियन डॉलर अर्जित प्रतिरक्षा कमी सिंड्रोम *एड्स एक लाइलाज बीमारी है जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को नष्ट कर देता है के प्रसार को रोकने में मदद दक्षिण अफ्रीका में युवा लोगों के बीच. नवंबर 1998 में गेट्स और उनकी पत्नी भी सबसे बड़ा अमेरिकी सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए एक उपहार दिया था, जब वे सिएटल सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए 20 करोड़ डॉलर का दान दिया*


Current Affairs 28 October

Current Affairs 28 October

Current Affairs 28 October

Top guidance Study आप सभी के लिए current Affairs लेकर हाज़िर है अभी अभी देखे



*प्रश्‍न 1. अमेज़न के फाउंडर एवं सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर कौन एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गया है?*
क. लार्री पेज
ख. बिल गेट्स
ग. मुकेश अम्बानी
घ. जिम सी वाल्टन

 See about Bill Gates click image



उत्तर: ख. बिल गेट्स – अमेज़न के फाउंडर एवं सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. हाल ही में जेफ बेजोस की क्वार्टर थ्री में 7 बिलियन डॉलर की स्टॉक वेल्यू गिर गयी है. अभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की कीमत फिलहाल 105.7 बिलियन डॉलर है.

 *प्रश्‍न 2. लगभग 30 वर्षो में पहली बार किस बैंक ने सोना (1.15 अरब डॉलर का सोना) बेचा है?*
क. बैंक ऑफ़ बड़ोदा
ख. यस बैंक
ग. भारतीय रिजर्व बैंक
घ. केनरा बैंक


उत्तर: ग. भारतीय रिजर्व बैंक – लगभग 30 वर्षो में पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक ने सोना (1.15 अरब डॉलर का सोना) बेचा है. आरबीआई जालान कमेटी की सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद गोल्ड ट्रेडिंग में एक्टिव हो गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने बिजनेस ईयर की शुरुआत वाले महीने से 5.1 अरब डॉलर का सोना ख़रीदा था।

प्रश्‍न 3. काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट 2019 के मुताबिक कौन सा ब्रांड ऑफलाइन बिकने वाले 5,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है?*
क. शोमी
ख. आईटेल
ग. सैमसंग
घ. पेनासोनिक


उत्तर: ख. आईटेल – काउंटरपॉइंट रिसर्च रिपोर्ट 2019 के मुताबिक ट्रांजिसन होल्डिंग्स के अधिग्रहण वाली कंपनी आईटेल ऑफलाइन बिकने वाले 5,000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन्स में सर्वश्रेष्ठ ब्रांड है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफलाइन 5,000 रुपये से कम कीमत में बिकने वाले स्मार्टफोन में 3 में से 2 स्मार्टफोन्स आईटेल के हैं.

*प्रश्‍न 4. निम्न में से किस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने 15 भारतीय ऐप्स को “क्लिकवेयर” से इंफेक्टेड होने की वजह से बैन कर दिया है?*
क. सैमसंग
ख. एप्पल
ग. गूगल
घ. माइक्रोमैक्स


उत्तर: ख. एप्पल – प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने 15 भारतीय ऐप्स को “क्लिकवेयर” से इंफेक्टेड होने की वजह से बैन कर दिया है. एप्पल के मोबाइल सिक्यॉरिटी फर्म “क्लिकवेयर” से इंफेक्टेड 17 ऐप खोजे है जो की गुजरात की एप्पअस्पेट टेक्नॉलजीज के द्वारा बनाए गए है.

*प्रश्‍न 5. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को किस राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया है?*
क. केरल
ख. गुजरात
ग. पंजाब
घ. गोवा


उत्तर: घ. गोवा – जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को गोवा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है और भारत सरकार ने गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का पहला उप-राज्यपाल नियुक्त किया है. साथ ही राधाकृष्ण माथुर को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है.

*प्रश्‍न 6. अमेरिका के किस राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लॉस एंजिल्स और सोनोमा में भीषण आग की वजह से राज्य में आपातकाल की घोषणा की है?*
क. कैलिफोर्निया
ख. टेक्सास
ग. फ्लोरिडा
घ. एरिज़ोना


उत्तर: क. कैलिफोर्निया – अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर गेविन न्यूसम ने लॉस एंजिल्स और सोनोमा में भीषण आग की वजह से राज्य में आपातकाल की घोषणा की है. कैलिफोर्निया के जंगलों में आग 5,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई है जबकि यह आग लॉस एंजिल्स से 65 किमी दूर सैंटा क्लेरिटा में आग लगी थी.

 *प्रश्‍न 7. निम्न में से किस देश की सरकार ने भारत के लोगों के लिए देश में प्रवेश के लिए वीजा की छूट देने की घोषणा है?*
क. अमेरिकी सरकार
ख. इंडोनेशियाई सरकार
ग. पाकिस्तानी सरकार
घ. ब्राजील सरकार


उत्तर: घ. ब्राजील सरकार – ब्राजील सरकार ने हाल ही में भारत के लोगों के लिए देश में प्रवेश के लिए वीजा की छूट देने की घोषणा है साथ ही भारत के साथ अमेरिका, आस्ट्रेलिया, जापान और कनाडा के नागरिकों को लघु अवधि की पर्यटन और व्यापार यात्राओं के लिए वीजा की छूट दी है.

*प्रश्‍न 8. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के लिए “कन्या सुमंगला योजना” की शुरुआत की है?*
क. केरल
ख. हरियाणा
ग. गुजरात
घ. उत्तर प्रदेश


उत्तर: घ. उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सभी जिलों के लिए “कन्या सुमंगला योजना” की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बालिकाओं को लिए 1200 करोड़ रुपये दिए गए है. इस योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा को समाप्त करना और परिवार नियोजन को बढ़ावा देना है.

*प्रश्‍न 9. मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के कितने वर्ष के इतिहास में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने है?*
क. 40 वर्ष
ख. 47 वर्ष
ग. 53 वर्ष
घ. 62 वर्ष


उत्तर: ग. 53 वर्ष – हाल ही में मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है साथ ही वे हरियाणा के 53 वर्ष इतिहास में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बने है.

 *प्रश्‍न 10. विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन हैट्रिक लेने वाले _____ गेंदबाज बन गए हैं?*
क. पहले
ख. दुसरे
ग. तीसरे
घ. चौथे


उत्तर: क. पहले – विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में कर्नाटक के अभिमन्यु मिथुन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने मैच के 50वें ओवर में अश्विन का विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हैट्रिक के साथ ही अभिमन्यु मिथुन दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक ली है.संस्थापक बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए है. हाल ही में जेफ बेजोस की क्वार्टर थ्री में 7 बिलियन डॉलर की स्टॉक वेल्यू गिर गयी है. अभी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की कीमत फिलहाल 105.7 बिलियन डॉलर है.


RRB Ntpc Released a big update for Ntpc exam

RRB Ntpc Released a big update for Ntpc exam

RRB Ntpc Released a big update for Ntpc exam


RRB Ntpc ने आखिर में होने वाले परीक्षाओं की तारीख को लेकर एक बड़ा अपडेट कर ही दिया।ये अपडेट के जरिए में आप सभी को बता दू कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा Dec Jan तक होने की संभावना है। एनटीपीसी में फार्म अप्लाई किए छात्रों का परीक्षा ना होने के कारण बहुत ही समस्या आयी है। इसकी डेट दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसकी परीक्षा की डेट फॉर्म अप्लाई करते समय 15 2019 जून बताया गया था। जो को बढ़ते बढ़ते 6 महीने तक बढ़ा दिया गया। यदि आरआरबी एनटीपीसी का परीक्षा अगर आरआरबी के ऑफिसियल वेबसाइट के notification के मुतबिक़ हो जाए तो बहुत ही अच्छा रहेगा

RRB Ntpc का प्रवेश पत्र आप आरआरबी के official website पर जाकर download Kar सकते है।
आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी
यदि आप अभी तक आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी नहीं किए है तो आप जल्द से जल्द तैयारी में लग जाए क्योंकि आपके पास अभी डेढ़ महीने से दो महीने तक समय है।
अगर आपने अपने तैयारी को अच्छे तरीके से नहीं कर पाए तो सिलेक्शन लेना बहुत कठिन हो जाएगा। क्योंकि जो लोग पहले से ही तैयारी करके बैठे हैं वो इतने समय में अबाना syllabus फिर से दोहरा सकते है।
अगर आप अभी से तैयारी करना प्रारंभ करने में लेट कर दी तो यह सुनहरा अवसर आपके हाथ से निकल जाएगा। फिर आपको उतना ही टाइम लगेगा जितना की इसमें लगा है।
आप तैयारी में लगे रहे और एनटीपीसी अपडेट पाने के लिए हमारे YouTube और हमे फॉलो करें
डाउनलोड करे
Ntpc math
Ntpc Science
Ntpc reasoning
Ntpc biology
Ntpc general awareness
Up board exam Time Tabe Download

Up board exam Time Tabe Download

Up board exam Time Tabe Download


Up board exam देने वाले विद्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर आती है कि उनका परीक्षा 7 फ़रवरी से प्रारंभ हो जाएगा । जिससे कुछ विद्यार्थी परीक्षा के तैयारी  निरंतर प्रयास कर रहे हैं यह तक हम बता दे कि इस बार विद्यार्थियों मै एक अच्छा जूनून है।लगता है कि वो कुछ कर सकते हैं।
बाजारों एवम् दुकानों पर से अनेक प्रकार की किताब और unsolve जैसे किताबो से उनकी निरंतर पढ़ाई चल रही है और जो विद्यार्थी अभी नही परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए भी अभी बहुत समय है वे अभी से लग जाएंगे तो अच्छा रहेगा नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा। की सायाद हम भी पढ़ लिए होते।
जो विद्यार्थी अभी तक नहीं पढ़ पाए है या जिनकी तैयारी उन्हें लगता है कि कम है तो उनके लिए अनेक प्रकार के किताबो को ना पढ़े वे वे बोर्ड परीक्षा पर आधारित सभी विषयों का किताब खरीद कर पढ़ सकते है।
यूपी बोर्ड का मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इमेज पर क्लिक करे

यूपी बोर्ड time table आप यूपी बोर्ड की official website पर जाकर download कर सकते है
up board time table download link
Allahabad State university Prayagraj  Exam Schedule b.a/b.sc/b.com

Allahabad State university Prayagraj Exam Schedule b.a/b.sc/b.com

Allahabad State university Prayagraj
Exam Sedual b.a/b.sc/b.com

आज कल के विद्यार्थियों को ये लगता है कि उनकी परीक्षा कब से शुरू होगी और कब तक चलेगी इसी बात को देखते हुए मै आप लोगो के लिए ये पोस्ट लेकर आया हूं।



इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय ने हाल ही में एक जानकारी अपडेट की है जिसके मुतबिक ba बीएससी में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ हो जाएगी यह परीक्षा लगभग मई तक चलने की उम्मीद है।
इलाहाबाद स्टेट युनिवर्सटी ने ये भी बताया है कि 2020 में होने वाली परीक्षा में कड़ी से कड़ी व्यवस्था की इंतेज़ाम की गई है जिससे नकल की कोई सिकायत न आए। पिछले वर्ष जैसे सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में परीक्षा हुआ था वैसे ही इस वर्ष भी होगा।
University के अनुसार इस परीक्षा का डेट शीट आप university ki Website www.allahabadstateuniversity.org देख सकते है। यह डेट शीट आप को 15 दिसंबर तक मिल जाएगी।
Allahabad state university के ज्यादा जानकारी के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे और पोस्ट को लाइक जरुर करे ।
धन्यवाद