छठ पर्व क्यों मनाया जाता है
दूसरा दिन यानी शुक्ल पक्ष पंचमी को खरना होता है। इस दिन व्रती शाम को स्नान करके गन्ने के रस में चावल पकाकर खीर और चूप्री बनती है। व्रती को खा लेने के बाद परिवार के सभी परिजन उस प्रसाद को ग्रहण करते है। आस पास के लोग भी करना का प्रसाद लेने के लिए आते है। या फिर जहां तक हो सके व्रती के परिजन के द्वारा आस पास पहुंचाया जाता है। इस दिन नमक या चीनी में बने खाद्य पदार्थ ग्रहण व्रती द्वारा नहीं किया जाता है।
तीसरा दिन शुक्ल पक्ष षष्ठी का व्रत 36 घंटे का होता है। इस दिन सभी व्रती के यहां ठेकुआ और चावल के आटे का बना कसार व्रतियों और उनके परिवार के द्वारा बनाया जाता है। अनेक प्रकार के फल फूल सब्जी प्रसाद के रूप में लाया जाता है। और इसे एक बांस की टोकरी में भरकर किसी जलाशय तालाब और नदी के किनारे व्रती के परिजनों के द्वारा ले जाया जाता है। और साथ में गन्ना भी के जाया जाता है और देखते देखते घाटों पर भीड़ लग जाती है और एक मेले का रूप धारण हो जाता है।फिर इसके बाद सायं काल में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
चौथा दिन शुक्ल पक्ष सप्तमी को सभी व्रती सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत का समापन करती है। और फिर घाटों पर आए हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कराया जाता है।
कहां से छठ पूजा प्रारंभ हुआ
ये कहानी एक राजा से जुड़ी हुई है । उस राजा का नाम था प्रियवंत। जिसकी कोई संतान नहीं थी। संतान के बिना राजा बहुत व्याकुल था। ऋषि मुनियों के कहने पर उसने यज्ञ कराया और महर्षि कश्यप ने मालिनी रानी को खीर आहुति में दी। फिर राजा को एक पुत्र की प्राप्ती हुईं किन्तु पुत्र जीवित नहीं था और राजा श्मशान गए और पुत्र के वियोग में अपना प्राण भी त्यागने का निश्चय कर लिया। इस दौरान भगवान की पुत्री देवसिंहा प्रकट हुईं। राजा पूछा आप कौन है देवी तो उन्होंने बताया कि मै प्रकृति के छात्र वंश में पैदा हुई हूं इसलिए हमे श्रृष्टि के नाम से जाना जाता है। यदि आप मेरा पूजा करते है और दूसरे से भी करवाते है तो आपको पुत्र की प्राप्ती होगी।यह सुनकर राजा राजा घर आए और कार्तिक षष्टी को पूजा किया। और एक सुंदर पुत्र की प्राप्ती की।
पारम्परिक छठ गीत
और दूसरी कहानी रामायण में मिलती है राजा दशरथ के पुत्र राम जब रावण का वध करके अयोध्या आए थे तो सभी ने मिलकर पाप से मुक्ति पाने के लिए यज्ञ की योजना बनाई और मुगदल ऋषि के द्वारा राजसूर्य यज्ञ हुआ यज्ञ के दौरान सीता जी ने चार दिन का उपवासना की और ऋषियों ने सीता मां पर गंगा जल छिड़के।
जय छटी मईया
0 टिप्पणियाँ: