20 दिस॰ 2021
28 अप्रैल 2021
CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल
CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल
CBSE 10th Result 2021: पिछली बार की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछली बार जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई थी. उनमें ग्रेडिंग के आधार पर नंबर दिए गए थे.
नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्णय 1 जून 2021 के बाद करेगा.
इस आधार पर घोषित होंगे 10वीं के नतीजे
पिछले साल इस आधार पर तैयार किए गए थे रिजल्ट
इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी किया गया था प्रमोट
पिछले वर्ष यह था 10वीं का पास प्रतिशत
27 अप्रैल 2021
CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें
CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें
तरजीह दी जाएगी, जो वास्तविक जीवन से जुड़े हुए होंगे. इससे छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित होगी.
कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए ये बदलाव होगा
कक्षा नौवीं की वार्षिक व दसवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड (योग्यता आधारित) प्रश्न कम से कम 30 प्रतिशत पूछे जाएंगे. ये बहुविकल्पीय, केस आधारित, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के हो सकते हैं. वहीं 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और शेष 50 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएं
कक्षा 11वीं और 12वीं के क्या बदलाव?
बीएसई ने कहा कि कक्षा 11वीं की वार्षिक व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चन 20 प्रतिशत होंगे. ये भी नौवीं व दसवीं की तरह बहुविकल्पीय, केस आधारित व स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य रूप में भी हो सकते हैं. यहां भी 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जबकि शेष 60 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु व दीर्घ उत्तरीय होंगे.
सीबीएसई ने क्या कहा?
बड़े बदलाव को लेकर सीबीएसई ने कहा है कि उसका उद्देश्य केवल सिलेबस के अनुरुप बच्चों को तैयार करना नहीं, बल्कि उन्हें दक्ष बनाना है. वे खुद सोचें कि कैसे नॉलेज को डेवलेप करेंगे. पढ़ाई की ऑटोनॉमी हो. सिलेबस से आगे जा कर बच्चों सोचें, समझें. वे किसी काम को कैसे करेंगे वे खुद तय करने योग्य बनें.
यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
अभी क्या है पैटर्न?
अभी कक्षा नौवीं व दसवीं में वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय सहित 20 प्रतिशत होते हैं. इसी तरह केस आधारित व स्रोत आधारित प्रश्न 20 प्रश्न होते हैं, जबकि शेष 60 प्रश्न प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय होते हैं. वहीं कक्षा 11वीं व 12वीं में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सहित 20 प्रतिशत, केस व स्रोत आधारित 10 प्रतिशत व शेष 70 प्रतिशत लघु व दीर्घ उत्तरीय होते हैं.
नई शिक्षा नीति के तहत किया गया बदलाव
सीबीएसई द्वारा नौंवीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्नों को शामिल करने का मकसद छात्रों में समस्या सुलझाने की क्षमता विकसित करना है. इस बात को नई शिक्षा नीति 2020 में स्थान महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि मूल्यांकन छात्रों के अधिक सीखने और एनालिसिस, क्रिटिकल थिंकिंग कंसेप्चुअल क्लीयरिटी विकास पर केंद्रित होना चाहिए. रटने पर कम जोर दिया जाना चाहिए. योग्यता आधारित प्रश्न किसी समस्या पर आधारित होते हैं.
4 नव॰ 2019
How To Read For board exam 2020
How To Read For board exam 2020
कम समय में ज्यादा कैसे पढ़े
- कम समय में ज्यादा पढ़ने लिए आपके पास proper व्यवस्था होना आवश्यक है जैसे की टेबल कुर्सी मेज टेबल लैंप समाने अपने कमरे में लगाने के लिए white board, black board or chart और सभी विषयो की किताब।
- आपके कमरे में एक घड़ी की भी उचित व्यवस्था होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि आपको time to time पढ़ना है। और एकसमान सभी विषयो पर समय देना पड़ेगा।
- समझ समझ कर पढ़े। ज्यादा रटने की कोशिश ना करें।
- याद किया हुआ विषय जरूर प्रतिदिन दुहराएं। इससे आप जल्दी किसी चीज को नहीं भूल सकते।
- अच्छी से अच्छी किताबो का चयन करें।
- पढ़ने वाले रूम को प्रॉपर रूप से साफ रखें। इससे आपके मन और दिमाग पर एक अच्छी इंप्रेशन जाएगी।
- जितना भी इस समय स्कूल मे लिखने का कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन याद कर लीजिए।
- आप ज्यादा रात तक न पढ़े नहीं फिर असंतुलन से अपने शरीर का स्वास्थ्य भी खो सकते हो। एक निश्चत समय तक ही पढ़ें।
- सुबह आप जल्दी उठने की कोशिश करे और फ्रेस होकर पढ़ने के लिए बैठ जाएं। सुबह कम से कम आप दो घंटे जरूर ही पढ़े। क्योंकि सुबह का पढ़ा हुआ जल्दी नहीं भूलता।
- जो विषय याद करें उस जरूर ही एक बार लिखने का प्रयास करे । इससे लिखने की practice भी बनेंगी और आपको confidence भी हो जाएगा।
- आप अगर मोबाइल में पीडीएफ फाइल की मदद से अपनी तैयारी कर रहे है तो अपने मोबाइल से तैयारी करना छोड़ दें।
- पढ़ने के लिए आप कुर्सी और टेबल का गई प्रयोग करे।
- जो विषय में आप बहुत कमजोर हैं उसका आप अपने क्षेत्र के अच्छी कोचिंग में जाकर admission ले सकते है।
- आप ज्यादा ज्यादा हो सके तो ग्रुप स्टडी करें ऐसे में आप को बहुत ही लाभ मिलेगा।
- गणित के लिए आप unsolve जरूर हल करें। आपको एक unsolve हल करने से यह भी पता चल जाएगा कि आपके परीक्षा में कैसे प्रश्न आते हैं।
- Sample paper model किसी वेबसाइट से जरूर एक बार खोलकर जरूर देख लीजिए। ये भी आपको बहुत help करेगी
- जो विषय का सवाल का जवाब नहीं मिल रहा है उस सवाल का answer आप YouTube या वेबसाइट पर देख कर एक पेज में नोट कर लें।ताकि बाद में आपको खोजना ना खोजना पड़ जाए और आपका समय बच सके।
यदि आप नियमित ढंग से पढ़ाई करे तो आपको कोई भी टॉपर बनाने में नहीं रोक सकता। समय को ज्यादा बर्बाद न करे क्योंकि कहा भी गया है कि जो समय चला जाता है वो कभी भी लौटकर नहीं आता। इसलिए समय का कद्र करें और अपने परीक्षा कि तैयारी बहुत ही अच्छे तरीके से करे क्योंकि सही नंबर ना आने पर आपको बाद में बहुत ही पश्चाताप करेंगे।