20 दिस॰ 2021
28 अप्रैल 2021
COVID-19 Effect: बगैर परीक्षा के होगा UP के राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश, कम्युनिटी कॉलेज के तहत पढ़ाई
आप पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करना चाहते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक आपको प्रवेश का मौका देगा। यही नहीं दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी नहीं देनी होगी। पहले बंद हो चुका कोर्स एक बार फिर शुरू होगा।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर कम्युनिटी कॉलेज के तहत यह कोर्स शुरू किया गया था। परीक्षण के लिए सबसे पहले इसका संचालन प्रदेश में फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से इस पर रोक लगा दी गई थी। एक बार फिर इसे शुरू किया जाएगा। ऐसे होगा प्रवेश हाईस्कूल पास अभ्यर्थी संस्थान से आवेदन प्राप्त करेगा और उसे भरकर जमा करेगा। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार होगी। अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। सीटों की संख्या के आधार पर प्रवेश होंगे। अखिल भारतीय शिक्षा परिषद ने ऑटोमोबाइल के चार ट्रेडों इंजन टेस्टिंग, ऑटो इलेक्ट्रानिक्स- इलेक्ट्रिकल व वेहिकल टेस्टिंग को मान्यता दी है। एक ट्रेड में 100 सीटों का निर्धारण किया गया है। पूरे प्रदेश के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। पढ़ाई कम प्रेक्टिकल ज्यादा निजी सरकारी सहभागिता से संचालित होने वाले कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई से अधिक प्रेक्टिकल को तरजीह दी जाएगी। इसके पीछ मंशा यह है कि यदि छात्र को किसी भी वजह से बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़े तो उनके पास तकनीकी योग्यता हो जिससे वह अपना रोजगार कर सकें। प्रेक्टिकल के लिए एक निजी वेहिकल कंपनी से करार किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्राविधिक शिक्षा के पास प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमति मिलते ही प्रवेश की गाइड लाइन बना ली जाएगी
Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े
Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े
कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।
UP Board Exam: यूपी बोर्ड सचिव बोले- मूल्यांकन में नरमी बरतें, पूरी कॉपी को जरूर पढ़ें शिक्षक
यूपी बोर्ड के सचिव का ऑनलाइन संवाद।
यूपी बोर्ड के सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रधानाचार्यों विषय-विशेषज्ञों और डीआइओएस से संवाद में मूल्यांकन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के हित में अभी से निर्णय लेने की बात कही है ।
कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।
दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।
पूरी कॉपी जरूर पढ़ें
यूपी बोर्ड सचिव के साथ मूल्यांकन को लेकर हुए ऑनलाइन संवाद में शामिल हुए चाचा नेहरू इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ.अनवेश सिंह ने बताया कि इस सत्र में मूल्यांकन के दौरान यह भी जानकारी दी गई, कि परीक्षार्थी की पूरी कॉपी को पढ़ना है। ऐसा न हो, कि पहले पेज पर ही भद्दा लेखन देखकर उसे शून्य अंक दे दिए जाएं। उन्होंने कहा, कि इस सत्र के मूल्यांकन में परीक्षकों को बहुत अधिक सावधानी के साथ कॉपियां जांचनी होंगी और परीक्षार्थी के प्रति नरम व्यवहार रखते हुए मूल्यांकन कार्य करना होगा।
Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
Indian Railway Recruitment 2021:
भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी करने का गोल्डन चांस है. इसके (Indian Railway Recruitment 2021) लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों (East Central Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Railway के WCR की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 अप्रैल तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Also Read - Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Railway Recruitment 2021) देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा. Also Read - SBI Clerk Recruitment 2021: SBI में इन 5327 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, इस Direct Link से जल्द करें अप्लाई
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही पे लेवल 1 और पे लेवल 2 में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और यह परीक्षा 85 अंकों का होगा साथ ही 15 अंकों का मार्क्स उम्मीदवारों के सेवा अनुभव के आधार पर दिया जाएगा.
Indian Railway Recruitment 2021 के लिए वेतन
चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे लेवल 3 (ग्रेड पेज – 2000) के आधार पर भुगतान किया जाएगा.
24 अप्रैल 2020
CoronaVirusUpdate: प्रयागराज में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, बृहस्पतिवार को भेजी गई थी जांच
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इनमें से शंकरगढ़ के 2 पॉजिटिव व्यक्ति अपने पिता की मृत्यु हो जाने के कारण दिनांक 19 अप्रैल को मुंबई से यात्रा प्रारंभ कर प्रयागराज आए थे।
शिवकुटी निवासी पॉजिटिव व्यक्ति का टेस्ट इसलिए करवाया गया था क्योंकि बनारस में पॉजिटिव मिले एक व्यक्ति के साथ इन्होंने गत माह में एक ही बोगी में ट्रेन में सफर किया था और इसकी लिखित सूचना SSP Varanasi द्वारा पत्राचार के माध्यम से जैसे ही प्राप्त हुई ते इनका तत्काल कोरोना टेस्ट करवाया गया।
शंकरगढ़ के दोनों ही व्यक्ति मुम्बई से निर्गत e pass के माध्यम से यात्रा कर प्रयागराज आए थे।