Top Guidance Study A new Ways for You,Up Board Exam Paper Model 2020 || Sample Model paper 2020 for Up board How To Read For board exam 2020, CBSE Class 12 Economics sample paper 2020 ||

20 दिस॰ 2021

How to download Up board Class 10 Model Papers

How to download Up board Class 10 Model Papers

 How to download Up board Class 10 Model Papers


UPMSP (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने अपना प्रतीदर्श प्रश्न पत्र जारी कर दिया है। जैसा कि आप लोग जानते है कि प्रतिदर्श प्रश्न पत्र से बच्चो को यह पता हो जाता है कि पेपर कैसा आने वाला है इससे बच्चो का मन में को संदेह बना होता है वह दूर हो जाता है। 





प्रतिदर्श प्रश्न पत्र कैसे DOWNLOAD करें

प्रतीदर्ष प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको upmsp (उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद) के ऑफिसियल website https://upmsp.edu.in जाना होगा ।




ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आप को इस प्रकार का पेज खुलेगा।






फिर आपको ऊपर से दाईं ओर दिखाई से रहे तीन बिंदुओं को क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आप सभी एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।

यह पर दिखाए दे रहे पेपर मॉडल के option को सेलेक्ट करे।
सेलेक्ट करते ही आप लोग डाउनलोड वाले ऑप्शन में पहुंच जाएंगे।


जहां से आप लोग अपने प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकत
 हो।
धन्यवाद

20 अग॰ 2021

21 August Current affairs

21 August Current affairs


21 AUGUST
CURRENT AFFAIRS
BY
PHULENDRA SIR

प्रश्न 1. हाल ही में कौन सा राज्य स्मार्ट हेल्थ कार्ड प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है

1. उड़ीसा
2. महाराष्ट्र
3. उत्तर प्रदेश
4. इनमें से कोई नहीं

Important Point-

• ओडिशा (Odisha) बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (Biju Swasthya Kalyan Yojana) के तहत 96 लाख परिवारों के 3.5 करोड़ लोगों को कवर करते हुए भारत की पहली 'स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना (Smart Health Cards scheme)' शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उसी की जानकारी ओडिशा के मुख्यमंत्री (सीएम) नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने भुवनेश्वर में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रदान की। स्मार्ट हेल्थ कार्ड (Smart Health Cards) के पीछे का उद्देश्य सर्वोत्तम उपलब्ध स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं पर परेशानी मुक्त गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करना है। ये कार्ड एक निश्चित राशि के लिए डेबिट कार्ड की तरह काम करेंगे।

• उड़ीसा-

• उड़ीसा की स्थापना – 1 अप्रैल 1936
• उड़ीसा की राजधानी – भुवनेश्वर
• उड़ीसा के गवर्नर – गणेशी लाल
• उड़ीसा का मुख्यमंत्री – नवीन पटनायक
• उड़ीसा में लोकसभा सीट – 20, राज्यसभा सीट – 10 विधान सभा सीट – 147

प्रश्न 2 – हाल ही में सद्भावना दिवस कब मनाया गया?

1. 18 अगस्त
2. 19 अगस्त
3. 20 अगस्त
4. इनमें से कोई नहीं

Important Point –

• हर साल यह दिन स्वर्गीय राजीव गांधी की याद में मनाया जाता है जो 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। भारत के लिए उनके विजन को श्रद्धांजलि देने के बदले इस अवसर पर समाज की बेहतरी के लिए योगदान दिया जाता है.

प्रश्न 3 - विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?

1. 18 अगस्त
2. 19 अगस्त
3. 20 अगस्त
4. इनमें से कोई नहीं

Important Point –

• मलेरिया (malaria) के कारणों और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है। यह दिन मलेरिया (malaria) के कारण होने वाली बीमारियों से लड़ने में स्वास्थ्य अधिकारियों, गैर सरकारी संगठनों और अन्य लोगों के प्रयासों को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) पर हर साल मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूकता पैदा की जाती है।
• इस वर्ष कोरोनावायरस महामारी के बीच, विश्व मच्छर दिवस 2021 का थीम “जीरो-मलेरिया लक्ष्य तक पहुंचना (Reaching the zero-malaria target)” है।

प्रश्न 4 – ऑपरेशन खुकरी पुस्तक के लेखक कौन है

1. विपिन रावत
2. राजपाल पुनिया & दामिनी पूनिया
3. नरेंद्र मोदी
4. इनमें से कोई नहीं

Important Point –

1. सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat ) को लेखक मेजर जनरल राजपाल पुनिया (Rajpal Punia)और सुश्री दामिनी पुनिया (Damini Punia) द्वारा “ऑपरेशन खुकरी (OPERATION KHUKRI)” पुस्तक भेंट की गई। पुस्तक संयुक्त राष्ट्र के हिस्से के रूप में सिएरा लियोन (Sierra Leone) में भारतीय सेना के सफल बचाव मिशन पर प्रकाश डालती है। वर्ष 2000 था, पश्चिम अफ्रीका में सिएरा लियोन, वर्षों के गृह संघर्ष से तबाह हो गया था। संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप से, भारतीय सेना की दो कंपनियों को संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन (United Nations peacekeeping mission) के हिस्से के रूप में कैलाहुन (Kailahun) में तैनात किया गया था।

प्रश्न 5 – हाल ही में अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया गया?

1. 20 अगस्त
2. 15 अगस्त
3. 18 अगस्त
4. 19 अगस्त

Important Point –

• अक्षय ऊर्जा दिवस हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है।
• इस दिवस का मनाने का उद्देश्य भारत में अक्षय ऊर्जा के विकास और इसके बारे में जागरूकता बढ़ावा देना है।
• अक्षय ऊर्जा दिवस की शुरुआत 2004 में भारतीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्रालय द्वारा की गई थी।
• अक्षय ऊर्जा दिवस का पहला कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

टॉप 5 त्यौहार (Current Affairs Revision)

• गुड महोत्सव 2021 किस राज्य में मनाया गया? - उत्तर प्रदेश
• हेरात त्यौहार कहां मनाया गया? - जम्मू कश्मीर
• अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किस राज्य में किया गया? – उत्तराखंड
• काला नमक चावल महोत्सव का उद्घाटन किस राज्य में किया गया। ? - उत्तर प्रदेश
• स्वर्णिम अंतरराष्ट्रीय मेले की शुरुआत किस राज्य में हुई? - हिमाचल प्रदेश

प्रश्न 6 - किस देश के सहयोग से भारत ने यूनाइटेड वेयर प्लेटफार्म लांच किया?

1. चीन
2. जापान
3. यूएएन
4. रूस
Important Point-
• भारत ने संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों की सुरक्षा और सुरक्षा में सुधार के लिए संयुक्त राष्ट्र यूएन के सहयोग से यूनाइट अवेयर नामक एक तकनीकी मंच लांच किया है।
• यूनाइट अवेयर प्लेटफार्म का शुभारंभ तब हुआ जब भारत ने अगस्त महीने के लिए 15 देशों की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण की।
• भारत ने यूनाइट के लिए 1.64 मिलियन अमेरिकी डालर का योगदान दिया है।

प्रश्न 7 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई नगर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है

1. मेघालय
2. बिहार
3. गुजरात
4. असम

Important Point –

• गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राज्य के नगरों में नागरिक केंद्रीय सेवाएं लोगों को आसानी से घर बैठे उपलब्ध हो सके इसके लिए डिजिटल क्रांति के उपयोग से इन नगर मोबाइल ऐप और पोर्टल लांच किया है।
         गुजरात –
• गुजरात की राजधानी – गांधीनगर
• गुजरात के मुख्यमंत्री – विजय रूपानी
• गुजरात के गवर्नर – आचार्य देवव्रत
• गुजरात के मुख्य न्यायाधीश – विक्रम नाथ
• गुजरात में विधानसभा सीटों की संख्या 182, राज्य सभा सीट 11 तथा लोकसभा सीट 26 है ।

प्रश्न 8 – भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ विपक्षी समुद्री अभ्यास का शुभारंभ किया?

1. यूएएन
2. रूस
3. यूरोप
4. वियतनाम

Important Point –

• भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपुल्स नेवी (Vietnam People’s Navy) ने दोनों नव सेनाओं के बीच रक्षा संबंधों को मजबूत करने के लिए दक्षिण चीन सागर में एक विपक्षी अभ्यास किया।
• द्विपक्षीय बातचीत का उद्देश्य दोनों नौसेना द्वारा साझा किए गए मजबूत बंधन को मजबूत करना है और यह भारत वियतनाम रक्षा संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक और पदम होगा।

प्रश्न 9 – नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान कौन सा है?

1. 125
2. 122
3. 130
4. 98

Important Point –

• लंदन (London) में राष्ट्रमंडल सचिवालय (Commonwealth Secretariat) द्वारा जारी 181 देशों में युवाओं की स्थिति को मापने वाले नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक (Global Youth Development Index) 2020 में भारत (India) 122वें स्थान पर है।
• सबसे ऊपर सिंगापुर (Singapore) है उसके बाद स्लोवेनिया (Slovenia), नॉर्वे (Norway), माल्टा (Malta) और डेनमार्क (Denmark) है। चाड (Chad), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (Central African Republic), दक्षिण सूडान (South Sudan), अफगानिस्तान (Afghanistan) और नाइजर (Niger) क्रमशः अंतिम स्थान पर रहे।

प्रश्न 10 – विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप कहां में शुरू की गई है?

1. नैरोबी
2. वाशिंगटन
3. दुशांबे
4. इनमें से कोई

         Important Point –

• विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप का 2021 संस्करण केन्या (Kenya) के नैरोबी (Nairobi) में शुरू हो गया है। गवर्निंग बॉडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दुनिया भर में महत्वपूर्ण उपकरणों की यात्रा और रसद पर यात्रा करने वाली टीमों पर कोविड का प्रभाव एक चुनौती साबित हुआ है। यह आयोजन मूल रूप से 2020 के लिए निर्धारित किया गया था। विश्व U20 चैंपियनशिप 17 से 22 अगस्त, 2021 तक आयोजित की गई है।

    नैरोबी –

• नायरोबी पूर्व अफ़्रीका के कीनिया देश की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है।

Revision-

प्रश्न 1. हाल ही में कौन सा राज्य स्मार्ट हेल्थ कार्ड प्रदान करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है?

उत्तर. उड़ीसा

प्रश्न 2 – हाल ही में सद्भावना दिवस कब मनाया गया?

उत्तर. 20 अगस्त

प्रश्न 3 - विश्व मच्छर दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर. 20 अगस्त

प्रश्न 4 – ऑपरेशन खुकरी पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर. राजपाल पुनिया & दामिनी पुनिया

प्रश्न 5 – हाल ही में अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया गया?

उत्तर. 20 अगस्त

प्रश्न 6 – किस देश के सहयोग से भारत ने यूनाइटेड वेयर प्लेटफार्म लांच किया?

उत्तर. यूएन

प्रश्न 7 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ई नगर मोबाइल ऐप लॉन्च किया है

उत्तर. गुजरात

प्रश्न 8 – भारतीय नौसेना ने किस देश के साथ विपक्षी समुद्री अभ्यास का शुभारंभ किया?

उत्तर. वियतनाम

प्रश्न 9 – नए वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान कौन सा है?

उत्तर. 122

प्रश्न 10 – विश्व एथलेटिक्स U20 चैंपियनशिप कहां में शुरू की गई है?

उत्तर. नैरोबी

12 जून 2021

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)

Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)

 Our Uttar Pradesh

The history of Uttar Pradesh is very old and interesting. Buddha had given his first aim at Sarnath in Uttar Pradesh. Its area is 240928 square kilometer and its population is 20 crores.

Its capital is Lucknow, which is called the city of Nawabs. Yogi ji is the Chief Minister of Uttar Pradesh and the Governor is Anandiben Patel. 



 During the British period it was called the United Provinces. In 1950 it was renamed as Uttar Pradesh. 


Two major rivers Ganga and Yamuna flow in this state. 

Twidely spoken dialect in this state is Hindi. 

It is divided into 18 mandals and 75 districts

Prayagraj


This state shares its border with 9 territories.

Uttarakhand and Himachal Pradesh are in the north of the state. In the west is Haryana, Delhi and Rajasthan. Rajasthan and Chhattisgarh are situated in the south and Bihar and Jharkhand in the east.Apart from this, there is the country of Nepal in the northeast side of the state.



 Most of the milk production in India takes place here. Agriculture and service industry form the largest part of the state's economy.

28 अप्रैल 2021

COVID-19 Effect: बगैर परीक्षा के होगा UP के राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश, कम्युनिटी कॉलेज के तहत पढ़ाई

COVID-19 Effect: बगैर परीक्षा के होगा UP के राजकीय पॉलीटेक्निक में प्रवेश, कम्युनिटी कॉलेज के तहत पढ़ाई

आप पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करना चाहते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक आपको प्रवेश का मौका देगा। यही नहीं दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा भी नहीं देनी होगी। पहले बंद हो चुका कोर्स एक बार फिर शुरू होगा। 




मानव संसाधन विकास मंत्रालय की पहल पर कम्युनिटी कॉलेज के तहत यह कोर्स शुरू किया गया था। परीक्षण के लिए सबसे पहले इसका संचालन प्रदेश में फैजाबाद रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में किया गया, लेकिन तकनीकी कारणों से इस पर रोक लगा दी गई थी। एक बार फिर इसे शुरू किया जाएगा। ऐसे होगा प्रवेश हाईस्कूल पास अभ्यर्थी संस्थान से आवेदन प्राप्त करेगा और उसे भरकर जमा करेगा। हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर प्रवेश सूची तैयार होगी। अधिकतम आयु सीमा नहीं रखी गई है। सीटों की संख्या के आधार पर प्रवेश होंगे। अखिल भारतीय शिक्षा परिषद ने ऑटोमोबाइल के चार ट्रेडों इंजन टेस्टिंग, ऑटो इलेक्ट्रानिक्स- इलेक्ट्रिकल व वेहिकल टेस्टिंग को मान्यता दी है। एक ट्रेड में 100 सीटों का निर्धारण किया गया है। पूरे प्रदेश के विद्यार्थी हिस्सा ले सकते हैं। पढ़ाई कम प्रेक्टिकल ज्यादा निजी सरकारी सहभागिता से संचालित होने वाले कम्युनिटी कॉलेज में पढ़ाई से अधिक प्रेक्टिकल को तरजीह दी जाएगी। इसके पीछ मंशा यह है कि यदि छात्र को किसी भी वजह से बीच में ही पढ़ाई छोडऩी पड़े तो उनके पास तकनीकी योग्यता हो जिससे वह अपना रोजगार कर सकें। प्रेक्टिकल के लिए एक निजी वेहिकल कंपनी से करार किया गया है। 

प्राविधिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के निर्देश के बाद नए सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। प्राविधिक शिक्षा के पास प्रस्ताव भेजा गया है, अनुमति मिलते ही प्रवेश की गाइड लाइन बना ली जाएगी



Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े

Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े

Up board exam कापियों के मूल्यांकन में नरमी बरते, और कापियों को जरूर पढ़े

कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।



दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।

UP Board Exam: यूपी बोर्ड सचिव बोले- मूल्यांकन में नरमी बरतें, पूरी कॉपी को जरूर पढ़ें शिक्षक

यूपी बोर्ड के सचिव का ऑनलाइन संवाद।

यूपी बोर्ड के सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के प्रधानाचार्यों विषय-विशेषज्ञों और डीआइओएस से संवाद में मूल्यांकन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के हित में अभी से निर्णय लेने की बात कही है ।


कानपुर, जेएनएन। कोरोना महामारी के बीच यह कोशिश होनी चाहिए कि, मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के साथ नरमी रखें। हिंदी का विशेष ध्यान रखते हुए, अगर परीक्षार्थी ने वर्तनी की कोई गलती नहीं की तो उसे अंक दें। पिछले वर्ष हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा थी। इसलिए इस सत्र में सावधानी के साथ मूल्यांकन करें। यूूपी बोर्ड सचिव डॉ.दिव्यकांत शुक्ला ने यह चर्चा, प्रदेश के हर जिले के प्रधानाचार्यों, विषय- विशेषज्ञों व डीआइओएस से की।


दरअसल, कुछ दिनों पहले यूपी बोर्ड परीक्षा की स्कीम जारी हो गई थी। आठ मई से परीक्षाएं शुरू होनी थीं। हालांकि अचानक से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा और परीक्षाएं टाल दी गईं। अब परीक्षाओं पर 20 मई के बाद फैसला होगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो मूल्यांकन भी होगा। कोरोन महामारी की इस दूसरी लहर में मूल्यांकन के दौरान परीक्षार्थियों के हित में काफी हद तक फैसला लेने की हिदायत शिक्षकों को अभी से दी गई है।


पूरी कॉपी जरूर पढ़ें


यूपी बोर्ड सचिव के साथ मूल्यांकन को लेकर हुए ऑनलाइन संवाद में शामिल हुए चाचा नेहरू इंटर कॉलेज गोविंद नगर के प्रधानाचार्य डॉ.अनवेश सिंह ने बताया कि इस सत्र में मूल्यांकन के दौरान यह भी जानकारी दी गई, कि परीक्षार्थी की पूरी कॉपी को पढ़ना है। ऐसा न हो, कि पहले पेज पर ही भद्दा लेखन देखकर उसे शून्य अंक दे दिए जाएं। उन्होंने कहा, कि इस सत्र के मूल्यांकन में परीक्षकों को बहुत अधिक सावधानी के साथ कॉपियां जांचनी होंगी और परीक्षार्थी के प्रति नरम व्यवहार रखते हुए मूल्यांकन कार्य करना होगा।



Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई

Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई

 Indian Railway Recruitment 2021: 

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में नौकरी करने का गोल्डन चांस है. इसके (Indian Railway Recruitment 2021) लिए पूर्व मध्य रेलवे ने कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क के पदों (East Central Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे Indian Railway के WCR की आधिकारिक वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 अप्रैल तक या उससे पहले निर्धारित फॉर्मेट में इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Also Read - Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई

Indian Railway Recruitment 2021: 8वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी करने का गोल्डन चांस, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन, जल्द करें अप्लाई


इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (Indian Railway Recruitment 2021) देख सकते हैं. इस भर्ती (Indian Railway Recruitment 2021) प्रक्रिया के तहत कुल 61 पदों को भरा जाएगा. Also Read - SBI Clerk Recruitment 2021: SBI में इन 5327 पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू, इस Direct Link से जल्द करें अप्लाई  



Indian Railway Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां 


आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2021



Indian Railway Recruitment 2021 के लिए योग्यता मानदंड


उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए. साथ ही पे लेवल 1 और पे लेवल 2 में 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.



Indian Railway Recruitment 2021 के लिए आयुसीमा


उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.


Indian Railway Recruitment 2021 के लिए चयन प्रक्रिया


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, गणित और जनरल नॉलेज से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी और यह परीक्षा 85 अंकों का होगा साथ ही 15 अंकों का मार्क्स उम्मीदवारों के सेवा अनुभव के आधार पर दिया जाएगा.


Indian Railway Recruitment 2021 के लिए वेतन


चयनित उम्मीदवारों को वेतन पे लेवल 3 (ग्रेड पेज – 2000) के आधार पर भुगतान किया जाएगा.

CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल

CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल

 CBSE 10th Result 2021: इस आधार पर होगा सीबीएसई 10वीं के नतीजों का मूल्यांकन, जानें डिटेल

CBSE 10th Result 2021: पिछली बार की तरह इस बार भी सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछली बार जिन विषयों की परीक्षाएं नहीं हुई थी. उनमें ग्रेडिंग के आधार पर नंबर दिए गए थे.



नई दिल्ली. कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द, 12वीं की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के संबंध में निर्णय 1 जून 2021 के बाद करेगा.

इस आधार पर घोषित होंगे 10वीं के नतीजे

सीबीएसई की ओर से 10वीं के नतीजे आब्जेटिव क्राइटेरिया के आधार पर तैयार किए जाएंगे. पिछले साल की तरह इस बार भी बोर्ड उसी आधार पर 10वीं के नतीजे तय कर सकता है.

पिछले साल इस आधार पर तैयार किए गए थे रिजल्ट


पिछले साल कोरोना के कारण सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षाएं नहीं आयोजित की जा सकी थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों कक्षाओं के कुल 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं ही हुई थी. अन्य विषयों में ग्रेडिंग के आधार पर मूल्यांकन किया गया था. जिसमें इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट वर्क और असेसमेंट वर्क के आधार बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को नंबर दिए गए थे.

इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी किया गया था प्रमोट


पिछले वर्ष 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को भी अलगी कक्षा में प्रमोट किया गया था. इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को इंटरनल असेसमेंटर, प्रोजेक्ट वर्क और टेस्ट के आधार पर नंबर देकर पास किया गया था.

पिछले वर्ष यह था 10वीं का पास प्रतिशत


बोर्ड के अनुसार पिछले वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 91.46 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे. वहीं बोर्ड की ओर से 10वीं की मेरिट सूची नहीं जारी की गई थी और टापर का भी एलान नहीं किया गया था.
लखनऊ विश्वविद्यालय : स्नातक दाखिले के लिए जून में प्रवेश परीक्षा संभव

लखनऊ विश्वविद्यालय : स्नातक दाखिले के लिए जून में प्रवेश परीक्षा संभव

 लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि बढ़ना तय है। यह आवेदन शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए हो रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 20 से 25 दिन आवेदन की तिथि और बढ़ाई जा सकती है। इस प्रकार से दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जून में हो सकती है। जानकारों की मानें तो यदि हालात नहीं सुधरे और 12वीं की परीक्षाओं में देरी हुई तो ये तिथि जून तक भी आगे बढ़ सकती है।

लखनऊ विश्वविद्यालय : स्नातक दाखिले के लिए जून में प्रवेश परीक्षा संभव



लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी, स्नातक और स्नातक प्रोफेशनल कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इनके लिए आवेदन की अन्तिम तिथि तीन मई निर्धारित की है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई तक टाली जा चुकी हैं। मई के पहले सप्ताह में सरकार स्थिति की समीक्षा करेगी।



सीबीएसई और सीआईएससीई ने भी परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी है। ये दोनों शिक्षा बोर्ड जून में स्थिति की समीक्षा करेंगे। अगर कोरोना संक्रमण के हालात नहीं सुधरे तो बोर्ड की परीक्षाएं 10 से 20 जून से पहले नहीं हो सकतीं।12वीं की परीक्षाएं होने के बाद ही स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदनों की रफ्तार बढ़ती है। 


बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि का इंतजार

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 19 मई को प्रस्तावित बीएड प्रवेश परीक्षा को पहले ही टाल दिया है। अभी प्रवेश परीक्षा की नई तिथियों पर फैसला नहीं हुआ है। लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि स्थिति अगर सामान्य हुई तो जून में प्रवेश परीक्षा करायी जा सकती है। बीते वर्ष अगस्त में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। उस समय कोरोना संक्रमण प्रदेश में अपने चरम पर था। 

 



27 अप्रैल 2021

RRC Group D Exam 2021 : फिर लटकी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, उम्मीदवार परेशान

RRC Group D Exam 2021 : फिर लटकी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, उम्मीदवार परेशान

 

RRC Group D Exam 2021 : फिर लटकी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, उम्मीदवार परेशान

RRC Group D Exam 2021 : 

रेलवे में ग्रुप डी के 1.03 लाख से ज्यादा पदों पर भर्ती के होने वाली परीक्षा कोरोना के चलते फिर लटक गई है। रेलवे ने पिछले साल दिसंबर माह में कहा था कि रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। लेकिन अप्रैल खत्म होने को है और अभी तक रेलवे की तरफ से इस भर्ती परीक्षा को लेकर कोई ताजा अपडेट नहीं दी गई है। यही नहीं, अभी तक आरआरबी एनटीपीसी 7वें चरण की परीक्षा का शेड्यूल भी जारी नहीं हुआ है। एनटीपीसी छठे चरण की परीक्षा 8 अप्रैल 2021 को खत्म हो चुकी है। एनटीपीसी भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा शुरू हो पाएगी। 


कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति के बीच जब यूपीएससी, एसएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है, ऐसे में रेलवे भर्ती बोर्ड बमुश्किल ही ग्रुप डी के शेड्यूल और एनटीपीसी के 7वें चरण की तिथियों का ऐलान करे। हालात ठीक होने पर ही नई तिथियों का ऐलान हो सकेगा। 




ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था। आरआरसी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा भी एनटीपीसी की तरह कई चरणों में कराई जाएगी। 


RRC Group D Notification के मुताबिक ये परीक्षा सितंबर और अक्टूबर 2019 में आयोजित होनी थी लेकिन कोरोना संक्रमण व परीक्षा एजेंसी न मिलने के चलते इसमें काफी देरी हुई।


जानें रेलवे ग्रुप डी 1.03 पदों पर भर्ती की अन्य खास बातें 

- अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने लेवल-1 की 1.03 लाख भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं। रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है। 2018 की रेलवे भर्ती में ग्रुप डी पदों पर 1288 अप्रेंटाइस को नौकरियों पर रखा गया था। 

CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें

CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें

CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें

 तरजीह दी जाएगी, जो वास्तविक जीवन से जुड़े हुए होंगे. इससे छात्रों में रचनात्मक सोच विकसित होगी. 



कक्षा 9वीं और 10वीं कक्षाओं के लिए ये बदलाव होगा

कक्षा नौवीं की वार्षिक व दसवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड (योग्यता आधारित) प्रश्न कम से कम 30 प्रतिशत पूछे जाएंगे. ये बहुविकल्पीय, केस आधारित, स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के हो सकते हैं. वहीं 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकृति के होंगे और शेष 50 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएं

CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें



कक्षा 11वीं और 12वीं के क्या बदलाव?

बीएसई ने कहा कि कक्षा 11वीं की वार्षिक व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) में कंपीटेंसी बेस्ड क्वेश्चन 20 प्रतिशत होंगे. ये भी नौवीं व दसवीं की तरह बहुविकल्पीय, केस आधारित व स्रोत आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य रूप में भी हो सकते हैं. यहां भी 20 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जबकि शेष 60 प्रतिशत प्रश्न पहले की तरह लघु व दीर्घ उत्तरीय होंगे. 



सीबीएसई ने क्या कहा?

बड़े बदलाव को लेकर सीबीएसई ने कहा है कि उसका उद्देश्य केवल सिलेबस के अनुरुप बच्चों को तैयार करना नहीं, बल्कि उन्हें दक्ष बनाना है. वे खुद सोचें कि कैसे नॉलेज को डेवलेप करेंगे. पढ़ाई की ऑटोनॉमी हो. सिलेबस से आगे जा कर बच्चों सोचें, समझें. वे किसी काम को कैसे करेंगे वे खुद तय करने योग्य बनें.  



यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन


CBSE board ने 9वीं से 12वीं की क्लास तक का परीक्षा पैटर्न बदला, यहां क्लिक कर देखें



अभी क्या है पैटर्न?

अभी कक्षा नौवीं व दसवीं में वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुविकल्पीय सहित 20 प्रतिशत होते हैं. इसी तरह केस आधारित व स्रोत आधारित प्रश्न 20 प्रश्न होते हैं, जबकि शेष 60 प्रश्न प्रश्न लघु व दीर्घ उत्तरीय होते हैं. वहीं कक्षा 11वीं व 12वीं में वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सहित 20 प्रतिशत, केस व स्रोत आधारित 10 प्रतिशत व शेष 70 प्रतिशत लघु व दीर्घ उत्तरीय होते हैं.







नई शिक्षा नीति के तहत किया गया बदलाव

सीबीएसई द्वारा नौंवीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में योग्यता आधारित प्रश्नों को शामिल करने का मकसद छात्रों में समस्या सुलझाने की क्षमता विकसित करना है. इस बात को नई शिक्षा नीति 2020 में स्थान महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है. बोर्ड ने कहा है कि मूल्यांकन छात्रों के अधिक सीखने और एनालिसिस, क्रिटिकल थिंकिंग कंसेप्चुअल क्लीयरिटी विकास पर केंद्रित होना चाहिए. रटने पर कम जोर दिया जाना चाहिए. योग्यता आधारित प्रश्न किसी समस्या पर आधारित होते हैं.